Sat. Sep 30th, 2023
Adani green share price target

Adani green share price target – शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने वाले इंसान नजर सभी कम्पनियो पर अपनी नजर बनाए रखते है लेकिन कुछ खास कम्पनियो पर काफी ज्यादा लोगो की नजर टिकी हुई होती है| आज हम आपको अपने इस लेख में ऐसे ही एक शेयर के बारे में बताने वाले है जिसका नाम है adani green share price या adani green energy share | अडानी ग्रुप और अडानी के बारे में शायद ही किसी को बताने की जरुरत हो| काफी कम समय में गौतम अडानी दुनिया के टॉप अमीरो की लिस्ट में शामिल हो गए है, अडानी ग्रुप की कम्पनियो ने काफी अच्छा रिटर्न भी दिया है| हालांकि अडानी ग्रीन एनर्जी कंपनी काफी पुरानी नहीं है लेकिन अगर हम कंपनी के भविष्य पर नजर डालें तो कंपनी काफी बड़ा मुकाम हासिल कर सकती है| किसी भी कंपनी को ऊंचाई तक ले जाने में कंपनी के मैनजमेंट से लेकर कंपनी के फ्यूचर प्लान तक सभी चीजे महत्वपूर्ण होती है| काफी सारे शेयर शेयर होल्डर्स की नजर Adani green share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पर लगी हुई है, चलिए अब हम भी आपको Adani green share price target price के बारे में बताते है की आने वाले समय में शेयर कितने प्राइस तक पहुँच सकता है| नीचे हम आपको शेयर के प्राइस के साथ कंपनी की एनालिसिस करने की कोशिश करेंगे| किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले कंपनी का एनालिसिस करना बहुत ज्यादा जरुरी है, एनालिसिस से ही आप शेयर के भाव के बारे में आसानी से अंदाजा लगा सकते है| चलिए अब हम आपको आने वाले सालो में कंपनी की स्थित कया होगी इसके बारे में जानने की कोशिश करेंगे

Adani green share price target 2023 | अदानी ग्रीन शेयर प्राइस 2023

adani green कंपनी की शुरुआत है और शुरुआत में ही कंपनी पर कुछ आरोप भी लग गए थे हालाँकि कंपनी मैनेजमेंट ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया है| शुरुआत में Adani green share price में थोड़ा करेक्शन देखने को मिला था, उसके बाद कंपनी के शेयर प्राइस स्थिति में काफी सुधार देखने को मिला है| अडानी ग्रुप को किसी पहचान की जरुरत नहीं है ऐसे में अडानी ग्रुप का फायदा सीधे सीधे अडानी ग्रीन को भी मिलने वाला है| अडानी ग्रीन कंपनी अपने बिजनेस Renewable energy सेक्टर में काफी तेजी से अपनी पकड़ बना रही है, हालाँकि इस सेक्टर में कम्पीटिशन कम होने का फायदा भी कंपनी को मिलेगा| सोलर सेक्टर में अडानी कंपनी बहुत जल्द अपनी पकड़ मजबूत करती हुई नजर आने वाली है, मैनेजमेंट की माने तो कंपनी कुछ कुछ प्रोजेक्ट मिल भी गए है और उम्मीद है की इन प्रोजेक्ट्स से कंपनी को अच्छा प्रॉफिट होने वाला है, कंपनी के प्रॉफिट बढ़ने का असर Adani green share price target 2023 पर भी देखने को मिलेगा, उम्मीद जताई जा सकती है की वर्ष 2022 में अडानी ग्रीन कंपनी के शेयर की कीमत 1150 रूपए पहुँच सकती है पहला टारगेट पूरा करने के बाद शेयर दूसरे टारगेट 1240 रूपए तक भी पहुँच सकता है|

Adani green share price target 2024 | अदानी ग्रीन शेयर प्राइस 2024

भारत की बात करें तो अभी काफी लोग सोलर एनर्जी की खूबियो से अनजान है, इसकी वजह यह भी है की Renewable energy सेक्टर की शुरुआत है, जैसे जैसे लोगो को सोलर एनर्जी के के फाईदो के बारे में पता चलेगा वैसे वैसे सोलर एनर्जी का इस्तेमाल घरो से लेकर बिजनेस तक बढ़ने की पूरी उम्मीद है| सेक्टर नया है ऐसे अडानी ग्रुप ने इस बिजनेस की शुरुआत में ही कंपनी कड़ी की है तो ऐसे में यह तो पक्का है की जैसे जैसे सोलर इंडस्ट्री बढ़ेगी वैसे वैसे कंपनी का बिजनेस में भी काफी उछाल देखने को मिलेगी| फिलहाल कंपनी की ग्रोथ थोड़ी धीमी है लेकिन जब बिजनेस रफ़्तार सोलर एनर्जी को पकड़ेगा तो कंपनी काफी अच्छी ग्रोथ करेगी| सोलर एनर्जी सेक्टर से काफी ज्यादा उम्मीद की जा सकती है, सोलर एनर्जी के फायदे देखते हुए भारतीय सरकार भी इस सेक्टर पर काफी ज्यादा फोकस कर रही है|

सरकार सोलर एनर्जी के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए अलग अलग तरीको से इस बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट कर रही है| भारतीय सरकार सोलर एनर्जी पर ज्यादा फोकस इसलिए कर रही है क्योंकि बिजली का उत्पादन करने के लिए सरकार को बहुत ज्यादा मात्रा में कोयला इम्पोर्ट करना पड़ रहा है| इम्पोर्ट करने में सरकार को बहुत ज्यादा खर्च वहन करना पड़ रहा है दूसरा इससे पर्यावरण को भी बहुत नुक्सान हो रहा है, ऐसे में सोलर एनर्जी एक बेहतरीन विकल्प साबित हो रहा है| इसीलिए भारतीय सरकार Renewable energy सेक्टर को बढ़ावा देने की लगातार कोशिश कर रही है, ऐसे में Adani green कंपनी इस मौके का पूरा लाभ लेने की कोशिश करेगी, जिससे कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट में भी अच्छा उछाल देखने को मिलेगा| ऐसे में Adani green share price target 2024 में भी अच्छा उछाल देखने को मिलेगा और अडानी ग्रीन कंपनी का शेयर प्राइस 1660 रूपए तक पहुँच सकता है, पहला टारगेट पूरा करने के बाद शेयर 1730 रूपए पहुँचने की कोशिश कर सकता है|

Adani green share price target 2025 | अदानी ग्रीन शेयर प्राइस 2025

किसी भी कंपनी की ग्रोथ के लिए कंपनी के पास रिसर्च एंड डेवेलपमेंट की टीम होना बहुत ज्यादा जरुरी है| अडानी ग्रीन कंपनी के पास शानदार रिसर्च एंड डेवेलपमेंट टीम मौजूद है, रिसर्च एंड डेवेलपमेंट टीम मार्किट और पब्लिक की डिमांड का खास ख्याल रखते हुए अपने प्रोडक्ट को लांच करती है जिसका सीधा फायदा कंपनी की ग्रोथ में देखने को मिलता है| रिसर्च एंड डेवेलपमेंट टीम अपनी कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी को चेक करता है और प्रोडक्ट की क्वालिटी को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है, जिससे प्रोडक्ट पहले से ज्यादा बेस्ट हो| अडानी ग्रीन कम्पनी के पास बेहतरीन रिसर्च टीम होने के कारण कंपनी के प्रोडक्ट मार्केट में काफी जल्दी पकड़ बनाते हुए नजर आने वाले है| जब कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट में उछाल आता है तो कंपनी के शेयर की कीमत में भी इजाफा देखने को मिलता है| वर्ष 2025 में अडानी ग्रीन शेयर की बात करें तो उम्मीद है की अडानी ग्रीन शेयर की कीमत 2024 में लगभग 2150 रूपए के आस पास पहुँचती हुई नजर आने वाली है, पहला टारगेट पूरा करने के बाद शेयर दूसरा टारगेट 2230 रूपए पहुँचने की कोशिश करेगा|

Adani green share price target 2026 | अदानी ग्रीन शेयर प्राइस 2026

आने वाले सालो में भारतीय सरकार इस सेक्टर को प्रमोट करने के लिए अपनी सरकारी संस्थाओ में भी सोलर एनर्जी लाने पर विचार कर रही है सरकार पुराने के साथ साथ नए सरकारी प्रोजेक्ट में भी थर्मल पावर की जगह सोलर एनर्जी लगाने की तैयारी कर रही है| आने वाले सालो में अडानी ग्रीन एनर्जी कंपनी को प्राइवेट प्रोजेक्ट्स मिलने के साथ साथ गवर्मेंट के कई सारे बड़े बड़े प्रोजेक्ट मिलने वाले है| सरकारी प्रोजेक्ट्स लम्बी अवधि के होते है जिन्हे पूरा करने के लिए कंपनी को 20 से 25 साल का समय मिलता है, लम्बी अवधि के प्रोजेक्ट मिलने का फायदा कंपनी को मिलता है| सरकारी प्रोजेक्ट्स मिलने की वजह से कंपनी को फायदा लम्बे समय के लिए पहुँचने वाला है, दूसरी तरफ कंपनी मैनेजमेंट सरकारी के साथ साथ प्राइवेट सेक्टर के प्रोजेक्ट लेने पर काफी ज्यादा फोकस कर रही है| कंपनी Solar energy के सेक्टर में अपनी पकड़ काफी मजबूत पकड़ बनाने पर जोर दे रही है, जैसे जैसे कंपनी को सरकारी और प्राइवेट प्रोजेक्ट मिलेंगे वैसे वैसे कंपनी की पकड़ मजबूत होगी जिसका फायदा कंपनी के प्रॉफिट में भी देखने को मिलने वाली है| ऐसे में Adani green share price target 2026 तक 2800 रूपए पहुँच सकता है अडानी ग्रीन शेयर पहला टारगेट पूरा करने के बाद उम्मीद है की शेयर प्राइस 2980 तक भी पहुँच सकता है|

Adani green share price target 2030

आने वाले सालो में अडानी ग्रीन कंपनी मार्किट में काफी मजबूत पकड़ बनाने के साथ साथ स्थिर भी हो जाएगी| अडानी ग्रीन कंपनी को मिलने वाले सरकारी प्रोजेक्ट की वजह से कंपनी की स्थिति स्थिर नजर आने वाली है, सरकारी प्रोजेक्ट 20 से 25 सालो के लिए होते है ऐसे में कंपनी के पास प्रोजेक्ट की कमी नहीं होती है| अडानी ग्रीन कंपनी भारतीय मार्किट में दबदबा बनाने के साथ साथ इंटरनेशनल मार्केट पर काफी ज्यादा फोकस कर रही है| मैनेजमेंट अपने बिजनेस को दुनियाभर के देशो के बाजार में उतारने के लिए तैयारी कर रही है, विदेशी बाजार की कई सारी कंपनियो के साथ पार्टनरशिप पर भी कंपनी फोकस कर रही है| कंपनी के बेहतरीन मैनेजमेंट और कंपनी के जबरदस्त प्रोडक्ट के दम पर कंपनी विदेशी बाजार में भी अपनी पकड़ काफी मजबूत कर सकती है| कंपनी के भविष्य में प्लान की बात करें तो कंपनी के मैनेजमेंट का प्लान है की वर्ष 2030 तक कंपनी को दुनिया की सबसे बड़ी Renewable energy कंपनी के रूप में देखने का प्लान बनाते हुए दिख रही है| हालांकि इस मुकाम को पाना कंपनी के लिए भी आसान नहीं है लेकिन जिस तरह से कंपनी प्लान बना रही है उस हिसाब से उम्मीद की जा सकती है की कंपनी इस मुकाम को हासिल कर लेगी| अडानी ग्रीन कंपनी की पकड़ जैसे जैसे विदेशी बाजार में मजबूत होती है तो इसका फायदा कंपनी की ग्रोथ और प्रॉफिट में देखने को मिलने वाला है| जिसका असर ग्रीन कंपनी के शेयर की कीमतों पर भी दिखाई देने वाला है, वर्ष 2030 में उम्मीद है की शेयर की कीमत Adani green share price target 2030 तक 7600 रूपए आसानी से पहुँच सकता है, पहला टारगेट पूरा करने के बाद शेयर प्राइस 8400 तक पहुँचने की कोशिश कर सकता है|

Adani green share price target

Adani green share price target table

YEARAdani green share price target
Adani green share price target in 2023Rs 1150
Adani green energy share price second target in 2023Rs 1240
Adani green share price target in 2024Rs 1660
Adani green energy share price second target in 2024Rs 1730
Adani green energy share price target in 2025Rs 2150
Adani green energy share price second target in 2025Rs 2230
Adani green share price target in 2026Rs 2800
Adani green energy share price second target in 2026Rs 2980
Adani green share price target in 2030Rs 7600
Adani green energy share price second target in 2030Rs 8400

adani green share price target long term

Adani green शेयर का भविष्य

जब कोई भी इन्वेस्टर या आम इंसान किसी भी शेयर को लम्बे समय के लिए खरीदता है तो उसके मन में यह सवाल जरूर आता है की भविष्य में शेयर की कीमत कया होगी या जिस कंपनी का शेयर खरीद रहे है उस कंपनी का भविष्य कैसा है| अगर आप अडानी ग्रीन कंपनी के शेयर खरीद रहे है तो हम आपको बता दें सोलर एनर्जी सेक्टर में फिलहाल अडानी ग्रीन कंपनी नई है, लेकिन शानदार मैनजमेंट और अपने बेहतरीन प्रोडक्ट की मदद से कंपनी बहुत जल्द बाजार में अपनी पकड़ काफी मजबूत बना लेगी| सोलर एनर्जी सेक्टर का भविष्य काफी बेहतरीन दिखाई दे रहा है क्योंकि सरकार से लेकर प्राइवेट बिजनेस वाले थर्मल पावर के नुक्सान के बारे में जान रहे है ऐसे में सभी सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने पर फोकस करने वाली है , जिसका फायदा अडानी ग्रीन कपनी को मिलने वाला है|

दूसरी तरफ अडानी ग्रीन कंपनी अडानी ग्रुप का ही एक पार्ट है, अडानी ग्रीन कंपनी को बढ़ाने के लिए अडानी ग्रुप ने बहुत सारे बड़े बड़े इन्वेस्ट किए है और अगर भविष्य में भी कंपनी को और इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत पड़ती है तो पैसे की परेशानी मुश्किल से देखने को मिलने वाली है| अडानी ग्रुप का बिजनेस घरेलु मार्किट और इंटरनेशनल मार्केट में फैला हुआ है, जिसका फायदा ग्रीन कंपनी को भी मिलने वाला है| धीरे धीरे अडानी ग्रीन कंपनी भी घरेलू मार्किट के साथ साथ विदेशी बाजार में भी काफी अच्छी पकड़ बनाने वाली है, जिससे आने वाले समय में कंपनी के Profit और Revenue में काफी अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है| कुल मिलाकर अडानी ग्रीन कंपनी के भविष्य की बात करें तो कंपनी आने वाले सालो में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली है, इसीलिए अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट करने के लिए बेहतरीन शेयर सर्च कर रहे है तो आपके लिए अडानी ग्रीन शेयर बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है इसीलिए आपको Adani green share price target पर नजर बना कर रखनी चाहिए|

Adani green शेयर खरीदने में रिस्क है या नहीं

शेयर मार्किट में प्रॉफिट है तो रिस्क भी होता है, अगर आप अडानी ग्रीन कंपनी के शेयर खरीदना छह रहे है और आपके मन में यह सवाल है की अडानी ग्रीन शेयर को खरीदने में कितना रिस्क है? तो हम आपको इस शेयर के रिस्क के बारे में जानकारी देने की कोशिश करेंगे| अभी अडानी ग्रीन एनर्जी कंपनी सोलर सेक्टर में नई है जिसकी वजह से कंपनी को शुरुआत में बिजनेस को बनाने और चलाने के लिए काफी ज्यादा पैसो की जरुरत है, इसीलिए कंपनी ने काफी सारा पैसा कर्ज के रूप में ले रखा है| सोलर सेक्टर के बिजनेस को चलाने के लिए काफी ज्यादा पैसो की जरुरत पड़ती है लेकिन जिस हिसाब से कंपनी को शुरूआती डोर में सरकारी प्रोजेक्ट मिल रहे है उससे यह उम्मीद है की बहुत जल्द कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है| लेकिन फिलहाल जो प्रोजेक्ट अडानी ग्रीन कंपनी के पास है उन सभी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कंपनी को पैसे की जरुरत होगी जिसके लिए कंपनी को कर्ज लेना पड़ रहा है| Adani green कंपनी के शेयर के एक अन्य रिस्क की बात करे तो अडानी ग्रीन कंपनी की अपने इस सेक्टर में मौजूद अन्य कंपनी के मुकाबले वैल्यूएशन काफी ज्यादा दिखाई दे रहा हैं, जो इस कंपनी के शेयर खरीदने वालो के लिए खुकसान वाली खबर हो सकती है|

अडानी ग्रीन कंपनी का शेयर खरीदना चाहिए या नहीं

अगर आप अडानी ग्रीन कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है तो हम आपको सलाह देंगे की अडानी ग्रीन कंपनी के शेयर खरीदने से पहले एक बार आप खुद कंपनी का एनालिसिस कर लें| अगर आप खुद से कंपनी का एनालिसिस करेंगे तो आपको कंपनी के भविष्य के बारे में जानकारी मिल जाएगी जिससे आपको शेयर खरीदने में आसानी हो सकती है| अगर आप कंपनी का एनालिसिस नहीं कर सकते है या आप इस बारे में जानकारी नहीं रखते है तो आपको इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट की मदद लेनी चाहिए, वो कंपनी का एनालिसिस करके आपको बेहतर रूप से समझा सकते है की आपको इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं| कभी भी बिना कंपनी के एनालिसिस के शेयर बिलकुल भी ना खरीदें अगर आप बिना कंपनी का भविष्य जाने आप शेयर खरीदते है तो आपको नुक्सान उठाना पड़ सकता है|


हम आशा करते है की हमारे लेख Adani green share price target में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी लेकिन अंत में हम आपको बता दें हमारे द्वारा की गई एनालिसिस और बताए गए शेयर के प्राइस केवल एक अंदाजा है| अडानी ग्रीन कंपनी के Adani green share price target चेंज हो सकते है| किसी भी कंपनी के शेयर की कीमत किस लेवल पर पहुँच सकती है उसका बिलकुल सटीक अंदाजा लगाना या शेयर की सटीक कीमत बताना आसान नहीं है| अगर आप Adani green share price target के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप गूगल या बिंग पर Adani green share price target लिखकर सर्च करके जानकारी प्राप्त कर सकते है|

adani green share price target long term | adani green share price target tomorrow | Adani green share price target prediction | Adani green share price target in future

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!