घर बैठे पैसे कैसे कमाएं (Ghar Baithe Paise Kaise kamaye) : आज के समय में शायद ही कोई इंसान हो जिसे अधिक से अधिक पैसे कमाने की चाहत ना हो| अगर आप आसानी से घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो तो आज हम अपने इस लेख में Ghar Baithe Paise Kamane Ka Tarika (Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye) बताने जा रहे है, हमारे द्वारा बताए जा रहे तरीको से आप रोजाना 1 हजार रुपए से ज्यादा भी कमा सकते हैं। अगर आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते है तो आपको बेहतर रूप से हटा होगा की प्राइवेट जॉब में आपको कितनी परेशानियो का सामना करना पड़ता है| घर बैठ काम करने के बहुत सारे फायदे है जैसे –
- आपको किसी के अंदर काम करने की जरुरत नहीं है,आप खुद बॉस की भूमिका निभाएंगे|
- समय का बंधन नहीं होता है,जब भी आप फ्री हो या आपका मन हो आप काम कर सकते है|
- पैसे की कोई लिमिट नहीं होती है,जितनी ज्यादा मेहनत आप करते है उतना ही ज्यादा लाभ प्राप्त होता है|
- अगर आप चाहे तो अपनी जॉब के साथ भी यह काम कर सकते है,इससे आपको और अधिक लाभ प्राप्त होता है|
लेकिन आज भी ऐसे बहुत सारे लोग है जिन्हे यह पता ही नहीं होता है की घर बैठे पैसे कैसे कमाएं (Ghar Baithe Paise Kaise kamaye) जाते है,इसलिए हम आज आपकी परेशानी को दूर करने की कोशिश कर रहे है और आपको Ghar Baithe Paise Kamane ka Tarika ( How to Earn Money Sitting at Home) बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपना जेब खर्च भी निकाल सकते है और आप अपनी परिवारिक जरूरतों को भी पूरा कर सकते है|
लेकिन एक बात हमेशा ख्याल रखें,आपको इंटरनेट पर हजारो ऐसी वेबसाइट मिलेंगी जिन पर आप पड़ते है रोजाना 2 हजार रूपए कमाएं,रोजाना 5 हजार कमाएं यह बात सुच है की आप घर बैठे पैसे कमा सकते है लेकिन आपको शुरुआत में काफी मेहनत और संयम रखने की जरुरत है,ऐसा नहीं है की आप पहले दिन से ही हजारो रूपए कमाने लगेंगे,लेकिन यह सच है की आप शुरुआत में थोड़ी मेहनत कर लेंगे तो निश्चित रूप से बहुत जल्द आप रोजाना अच्छे पैसे कमा सकते है| बहुत सारे लोगो के मन में यह सवाल होता है की घर बैठे पैसे कैसे कमाएं जा सकते है तो निम्न तरीको से आप आसानी से पैसे कमा सकते है-
Table of Contents
घर बैठे पैसे कैसे कमाएं
1 – फ्रीलांस काम करके घर बैठे पैसे कैसे कमाएं
मौजूदा दौर में आप फ्रीलांस वर्क घर बैठे पैसा कमाने के सबसे बेहतरीन तरीका है| इसके लिए आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप और इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए,अगर आपके दोनों चीजे है तो सबसे पहले आप फ्रीलांसर वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लें,अगर आपको फ्रीलांसर वेबसाइट के बारे नहीं पता है तो कुछ पॉपुलर साइट्स हम आपको बता रहे है-
फ्रीलांसर वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल बनानी है,फिर जिस भी भाषा में आप अपने का बेहतरीन मानते है अर्थात,हिंदी,इंग्लिश मराठी,तमिल इत्यादि | उसमे आप कंटेंट लिख सकते है,अगर आपको अनुभव है तो आपको शुरुआत में ही अच्छे पैसे मिल सकते है,लेकिन अगर आपकी शुरुआत है तो आपको कम पैसे मिलेंगे लेकिन जैसे जैसे आपको अनुभव हो जाएगा वैसे वैसे आपकी earning भी बढ़ने लगेगी|
आप न्यूज स्टोरी, वेब सीरिज स्टोरी, ब्लॉग, आर्टिकल, शॉर्ट स्टोरी, फिल्म स्क्रिप्ट इत्यादि किसी भी टॉपिक पर लिख सकते है| आपको एक लेख लिखने के 250 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक मिल सकते हैं। आप एक दिन में आसानी से 2 से 3 ब्लॉग या आर्टिकल लिख सकते है तो आप फ्रीलांस लिखकर 1500 से 20000 रुपये प्रति माह आसानी से कमा सकते हैं। घर बैठे पैसे कैसे कमाएं (Ghar Baithe Paise Kaise kamaye) का यह तरीका आसान और बेहतर है|
2 – कुकिंग से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं
अच्छा और स्वादिष्ट खाना खाने की इच्छा किसकी नहीं होती है,इसीलिए अगर आप लाजवाब और स्वादिष्ट खाना बनाना जानते है तो आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हो| आप घर से ही टिफिन सर्विस शुरू कर सकते है,इसमें स्टूडेंट और ऐसे इंसानो को टिफिन पहुंचा सकते है जो घर से दूर है,इसमें आप रोजाना, हफ्ते या महीने भर के पैसे बाँध सकते है, दूसरा तरीका है आप ऐसी लड़कियो या महिलाओ को कुकिंग क्लासेज भी दे सकती है, कुकिंग सीखने की आप उनसे फीस ले सकती है|
तीसरा तरीका है की आप खाने की नई नई डिश की वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल सकती है,आज के समय में ऐसी बहुत साड़ी वेबसाइट है जहाँ पर आप अपनी वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते है, वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे बेहतरीन साइट है यूट्यूब, मेटाकेफे इत्यादि|
3 – हॉबीज से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं
हेर इंसान के अंदर कोई ना कोई टैलेंट जरूर होता है,अगर आपके अंदर भी डांस, पेटिंग, सिंगिंग या किसी भी आने प्रकार का टैलेंट है तो अपने उस टैलेंट को दुसरो को सिखाने में इस्तेमाल कर सकते है जिसके बदले आप उनसे फीस ले सकते है|
4 – ऑनलाइन सर्वे से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं
अगर आप घर बैठे पैसे कैसे कमाएं (Ghar Baithe Paise Kaise kamaye) में कोई अच्छा विककल्प तलाश कर रहे है तो ऑनलाइन सर्वे आपके लिए फायदेमंद है| आज के समय में ऑनलाइन सर्वे की डिमांड बहुत ज्यादा हो गई है| बहुत सारी ऐसी कंपनियां होती है जो अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जाने के लिए ऑनलाइन सर्वे कराती है,इस सर्वे के बदले कंपनी आपको कुछ पैसे या रिवार्ड पॉइंट्स देती है, उन पॉइंट्स या पैसे का इस्तेमाल आप शॉपिंग में कर सकते है|
5 – ऑनलाइन टीचिंग करके घर बैठे पैसे कैसे कमाएं
आज के समय में हर इंसान के पास समय की सबसे ज्यादा कमी होती है,इसीलिए अधिकतर माँ बाप अपने बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ फोटोग्राफी, कुकिंग, डांसिंग इत्यादि सिखाने के लिए ऑनलाइन क्लासेस लगाना पसंद करते है| ऑनलाइन क्लासेज में बच्चो को कही बहार नहीं जाना पड़ता है और ना ही माँ बाप को उन्हें छोड़ना या लेने जाना पड़ता है| आप जिस भी क्लास को या क्लास के सब्जेक्ट को बेहतर रूप से पड़ा सकते है आप चाहे तो उसकी ऑनलाइन क्लास देना शुरू कर सकते है या आप चाहे तो उस सब्जेक्ट की वीडियो भी बना कर अपलोड कर सकते है दोनों ही तरह से आपको बेहतरीन earning हो सकती है|
6 – यूट्यूब से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं
शायद ही कोई इंसान हो जिसने यूट्यूब के बारे में ना सुना हो,आज के समय में कुछ लोग यूट्यूब को सर्च इंजन की तरह भी इस्तेमाल करते है| आपको जिस भी विषय पर अच्छी जानकारी हो उसकी आप वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है,हालाँकि अब यूट्यूब ने अपने नियम चेंज कर दिए है,लेकिन अगर आप लगातार वीडियो डालते रहेंगे तो कुछ समय बाद आपकी वीडियो पर व्यूज भी आने लगेंगे|
यूट्यूब से पैसे कमाने में आपको थोड़ा समय जरूर लगेगा लेकिन जब आपकी अर्निंग होनी शुरू हो जाती है तो वो फिर बढ़ती चाली जाती है,यूट्यूब पर फॉलोवर्स और व्यू बढ़ते चले जाएंगे आपकी अर्निंग भी उसी हिसाब से बढ़ती चली जाती है|
7 – ऑनलाइन सामान बेचकर घर बैठे पैसे कैसे कमाएं
अगर आप घर बैठे पैसे कैसे कमाएं (Ghar Baithe Paise Kaise kamaye) में कोई विकल्प ढूंढ रहे है तो जो तरीका हम आपको बताने जा रहे है यह सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है| इसमें आपको किसी भी अनुभव या टैलेंट की जरुरत नहीं है लेकिन आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है|
इस तरीके में आपको अपने घर में वो सामान देखना है जिसका आप इस्तेमाल नहीं करते है या वो बेकार पड़ा है,उस सामान की फोटो खिंच कर वेबसाइट पर अपलोड करना है और जिस इंसान को उस सामान की जरुरत होती है वो उस सामान को आपसे खरीद लेता है| सामान बेचने के लिए आप eBay, olx, quickr, Amazon इत्यादि वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है|
आप इसमें अनुभव के बिना भी काम कर सकते है लेकिन अनुभवी लोग इसमें बहुत ज्यादा पैसा कमाते है,कुछ लोग तो आस पड़ोस या ऑनलाइन पुराना सामान कम दाम में खरीदते है और ऑनलाइन उसे ज्यादा दामों में बेच देते है| आप ऑनलाइन Cell-Phone, books, electronic appliances इत्यादि कुछ भी बेच सकते है,अगर आपके पास आपके पूर्वज द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाली कोई चीज है तो आप उसे भी बेच सकते है ऐसे बहुत सारे लोग होते है जिन्हे पुरानी चीजों को रखना अच्छा लगता है जिसके लिए वो आपको मुंहमांगी कीमत भी दे देते है| कई बार तो कुछ लोग पुरानी से पुरानी चीजों के लाखो रूपए तक दे देते है|
8 – ब्लॉगिंग से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं
Blogging पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका है,ब्लॉग्गिंग बहुत पहले से चली आ रही है लेकिन पिछले दो सालो से यह काफी प्रचलित हुई है| इसमें आप बिना एक रूपए लगाए पैसा कमा सकते है,लेकिन हम आपको पहले ही बता दें की ऐसा नहीं है की ब्लॉग्गिंग से आप पहले दिन से ही पैसा कमाने लगेंगे| ब्लॉगिंग में पैसा कमाने में आपको समय लगता है,आप किसी भी विषय पर ब्लॉग बना सकते है,ब्लॉग हमेशा उस विषय पर बनाइए जिसमे आपकी रूचि हो,कुछ समय बाद ब्लॉग पर गूगल एडसेंस अप्प्रूव कराइए और एअर्निंग शुरू कीजिए| शुरुआत में आपको कम पैसे मिलेंगे लेकिन जैसे जैसे आपके बेलोग पर ट्रैफिक बढ़ेगा वैसे वैसे आपकी earning भी बढ़ेगी|
9 – ऐप से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं
अगर आप टेक्निकल फील्ड से है और आपको ऐप बनाना आता है तो आप ऐप बना कर भी बहुत अच्छे पैसे आसानी से कमा सकते है| आज के समय Apps कि डिमांड दिन प्रतिदिन बहुत ज्यादा बढ रही है| सबसे पहले आप अपनी पसंद का App बना लें जैसे Game, News, Photo Download, YouTube Video Download, PNG to JPG converter, mp3 download, video to mp3 converter इत्यादि|
ऐप बनाने के बाद उसे आप गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश कर दें,गूगल प्ले स्टोर में पहली बार अपनी ऐप पब्लिश करने के लिए $25 गूगल को देने पड़ते है, $25 देने के बाद आप चाहे कितनी ऐप पब्लिश करें आपको कोई पैसा नहीं देना है| ऐप पब्लिश करने के बाद आपको अपनी ऐप के लिए Google Admob अप्प्रूव करना है,एडमॉब के अप्रूव होने के बाद जैसे आप एडसेंस में अर्निंग करते है वैसे ही आप एडमॉब में अर्निंग करेंगे|
10 – E Book से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं
अगर आपको लगता है की किसी भी टॉपिक के विषय आपको सम्पूर्ण या काफी ज्यादा पता है तो आप उस टॉपिक पर अपनी एक E-book लिख सकते है| फिर इस किताब को आप ऑनलाइन या सोशल मेडिया की मदद से बेच सकते है| शुरुआत में कोशिश करें की आपके द्वारा लिखी गई किताब के दाम कम ही हो,बाद में आप चाहे तो दाम बड़ा सकते है|
11 – यूआरएल शॉर्टनर से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं
आपने कई बार सोशल मिडिया पर देखा होगा की कुछ लोग एक छोटा सा यूआरएल शेयर कर देते है जब आप उस छोटे से यूआरएल पर क्लिक करते है तो एक दुसरा अर्थात साईट का लिंक खुल जाता है| इस प्रक्रिया को यूआरएल शॉर्टनर कहा जाता है,इस प्रक्रिया में साईट के यूआरएल को शार्ट कर दिया जाता है| आज के समय में ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो यूआरएल को शार्ट करने के पैसे देते है शायद आपको समझ में नहीं आया है चलिए हम आपको डिटेल से समझाते है
URL Shortener से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं
चलिए अब हम आपको डिटेल से समझाते है की आप यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमा सकते है,तो सबसे पहले तो आपको अपनी वेबसाइट के किसी पेज का या वीडियो का लिंक शार्ट करना होता है| लिंक शार्ट करने के लिए सबसे पहले आप नीचे बताई गई साइटों में से किसी भी वेबसाइट या सभी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लें,
- Stdurl.com,
- shorte.st,
- clkim.com,
- za.gl
ऊपर दी गई साइटों पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप लॉगिन कर लें,अब जिस पेज या वीडियो के यूआरएल को शार्ट करना है उस यूआरएल को ऊपर दी गई साईट की मदद से शार्ट कर लें,अब जब भी आप उस शार्ट यूआरएल को किसी भी जगह पर पोस्ट या शेयर करते है,शेयर करने के बाद जितने भी यूजर उस शार्ट लिंक पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर पहुँचते है तो यूआरएल शॉर्टनर वाली वेबसाइट कुछ पैसे आपके अकाउंट में जमा कर देती है| अलग अलग साइट का पैसे देने की प्रक्रिया अलग होती है,कुछ कम देती है कुछ ज्यादा लेकिन यह भी एक आसान तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का|
12 – पेंटिंग से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं
अगर आपको पेंटिंग करने का शोक है तो आप बेहतरीन सी पेंटिंग बना कर उसे ऑनलाइन बेच सकते है| पहले के समय यह मुमकिन नहीं था लेकिन आज समय बहुत ज्यादा बदल गया है आज के समय में आप हर चीज ऑनलाइन बेच सकते हो| ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जहाँ पर आप अपनी पेंटिंग की फोटो अपलोड करके बेच सकते है,अगर किसी को आपकी पेंटिंग पसंद आती है तो वो आपसे वो पेंटिंग मुहमांगे दामों पर खरीद सकता है|
13 – टेक्निकल स्किल से घर बैठे पैसे कमाएं
अगर आप किसी भी टेक्निकल फील्ड के बारे में जानते है या एक्सपर्ट है तो आप उसका इस्तेमाल करके भी घर बैठे पैसे कमा सकते है|
- अगर आप वेब डिज़ाइन के बारे में जानते है या एक्सपर्ट है तो आप वेबसाइट की डिजाइनिंग बना कर भी आसानी से पैसे कमा सकते है| या आप डिजाइनिंग की वीडियो बना कर भी पैसे कमा सकते है|
- अगर आप वेबसाइट डेवलपर है तो आप ऑनलाइन वेबसाइट बेच कर भी पैसा कमा सकते है या ऑनलाइन प्रोजेक्ट भी ले सकते है| आज के समय में ऐसे बहुत सारे बिज़नेस मैन होते है जो किसी कंपनी की जगह फ्रीलांस वर्क कराना पसंद करते है क्योंकि इसमें उन्हें भी फायदा होता है|
- अगर लोगो बनाना जानते है तो भी आप आसानी से कंपनी या वेबसाइट के लोगो बना कर पैसे कमा सकते है|
- अगर आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक्सपर्ट है तो भी आप फ्रीलांस प्रोजेक्ट लेकर घर बैठे अर्निंग कर सकते है| बहुत सारे वेबसाइट ओनर फ्रीलांस वर्क कराना पसंद करते है क्योंकि यह सस्ता और बेहतरीन तरीका होता है|
- लिंक बिल्डिंग करके भी आप घर बैठे पैसे कमा सकते है|
ऊपर बताई गई स्किल में आप कितना पैसे कमा सकते हो यह कहना मुश्किल है क्योंकि आप महीने के लाखो रूपए भी कमा सकते है| जितनी ज्यादा मेहनत और जितने ज्यादा प्रोजेक्ट उतना ही ज्यादा पैसा|
14 – सोशल मीडिया से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं
आज के समय में शायद ही कोई इंसान हो जिसे सोशल मीडिया के बारे में ना पता हो लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे है जिन्हे यह नहीं पता है की सोशल मीडिया से आप काफी सारे पैसे (घर बैठे पैसे कैसे कमाएं) कमा सकते है| चलिए अब हम आपको सोशल मेडिया से पैसे कमाने के बारे में जानकारी देती है|
- फेसबुक के बारे में कौन नहीं जानता है लेकिन फेसबुक से अर्निंग करने का तरीका बहुत कम लोग जानते है| फेसबुक में एक पेज बना कर आप उस पेज से पैसे कमा सकते है|
- इंस्टाग्राम में भी अगर आपका अकाउंट है तो भी आप आसानी से पैसे कमा सकते है,जिसके बारे में आप हमारे दूसरे लेख में पद सकते है|
- अगर आपका ट्विटर में अकाउंट है तो भी आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है|
15 – न्यूज़ पोस्ट करके घर बैठे पैसे कमाएं
आज के समय में बहुत सारी वेबसाइट और ऐप है जिनमे आप न्यूज़ को पोस्ट करके पैसे कमा सकते है| न्यूज़ पोस्ट करने के लिए केवल आपको वेबसाइट पर केवल रजिस्ट्रेशन करना है बस रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको न्यूज़ पोस्ट करनी है| जितने ज्यादा यूजर आपके द्वारा पोस्ट की गई न्यूज़ को पड़ेंगे उतने ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे| न्यूज़ पोस्ट करने के लिए यूसी न्यूज़ और डेली हंट काफी प्रसिद्ध वेबसाइट है|
- और पढ़ें – पेट और कमर की चर्बी कम करने के उपाय
आशा करते है की आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख घर बैठे पैसे कैसे कमाएं (Ghar Baithe Paise Kaise kamaye) पसंद आया होगा| लेकिन हम आपको अंत में एक बार फिर से बता दें की किसी ऑनलाइन वर्क से आप पहले दिन ही बहुत सारे पैसे नहीं कमा सकते है,लेकिन अगर आप थोड़ी सी मेहनत करते है तो निश्चित रूप से आप काफी पैसे कमा सकते है|
अगर आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाएं (Ghar Baithe Paise Kaise kamaye) लेख पसंद आया हो तो कमेंट करके हमे बताएं| आप चाहे तो ऑनलाइन गूगल पर सर्च करके घर बैठे पैसे कैसे कमाएं (Ghar Baithe Paise Kaise kamaye) के और कई सारे लेख पढ़ सकते है|
घर बैठे पैसे कैसे कमाएं इन हिंदी, घर बैठे पैसे कैसे कमाएं इन हिंदी