Thu. Nov 30th, 2023
बाल झड़ने की दवा

बाल झड़ने की दवा : आज के समय में बालों का झड़ना (Hair Fall problem in hindi) एक बहुत ही आम समस्या हो गई है। इस परेशानी से पीड़ित इंसान अपने बालो का झड़ना जल्द से जल्द बंद करना चाहता है| पहले के ज़माने में बालो की परेशानी इतनी देखने को नहीं मिलती थी, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी की जीवनशैली और खान-पान ऐसा हो गया है की उसका असर इंसान के शरीर और बालों पर सबसे ज्यादा पड़ता है, दूषित प्रदूषण का असर भी हमारे बालो पर सबसे ज्यादा पड़ता है, जिसकी वजह से बाल झड़ने लगते।

अक्सर ऐसे लोग अपने बालो को झड़ने से बचने के लिए बाल झड़ने की दवा पतंजलि, सिर के बाल झड़ने की दवा, बाल झड़ने की होम्योपैथिक दवा और बाल झड़ने का घरेलू उपाय (home remedies for hair fall in hindi) ढूंढ़ते है| अगर आप अपने टूटते बालो की दवा ढूंढ रहे है तो सबसे पहले आपको बालो के झड़ने का कारण जानना चाहिए|
अगर आपके बाल आम और सामान्य वजह से झड़ रहे है तो बालो को झड़ने से रोकने के लिए घरेलू नुस्ख़े बहुत लाभकारी होते हैं।

लेकिन अगर आप बालों को झड़ने से रोकने के उपाय या इलाज अपनाने में जितनी देर करेंगे आपके बाल उतनी ही जल्दी टूटते या झड़ते नजर आएँगे| असल में बालों के गिरने की समस्या को लोग पहले नजरअंदाज करते हैं, इसलिए सही समय पर इसका इलाज नहीं हो पाता है। अगर आपके बाल झड़ रहे है तो आपको बाल झड़ने के उपाय (baal jhadne ke upay) जल्द जल्द से अपना लेने चाहिए| किसी भी इंसान के जब असमय बाल झड़ने लगते है तो वह इंसान अपनी उम्र से ज्यादा उम्र का दिखाई देने लगता है, इसीलिए किसी भी इंसान के जब बाल झड़ने लगते है तो वह बहुत ज्यादा चिंतित हो जाता है|

ऐसे में इंसान को बाल झड़ने की दवा या घरेलू इलाज की बहुत ज्यादा जरुरत होती है, लेकिन बाल झड़ने की दवा का इस्तेमाल करने से पहले यह जानना बहुत जरुरी है की बाल किस वजह से झड़ रहे है| अगर आपको बाल झड़ने के सही कारणों का पता चल जाता है तो बाल झड़ने की दवा या घरेलू इलाज को अपनाकर आप बालों को झड़ने से रोकने (hair fall control in hindi) में सफल हो सकते है|

बाल झड़ने की दवा

Table of Contents

बालों का झड़ना क्या है? (What is Hairfall in hindi ?)

किसी भी इंसान के जब सिर के बाल बहुत ज्यादा संख्या में टूटने लगे तो इंसान उसे बालो का झड़ना कहता है| आमतौर पर किसी भी इंसान के थोड़े बहुत बाल टूटना आम बात है| शायद ही कोई घर हो जिसमे कोई ऐसा इंसान ना हो जिसे बालो की समस्या ना हो| कई बार तो कुछ लोगो के बाल इतनी ज्यादा में मात्रा में झड़ते है की उन्हें हेयर ट्रांसप्लांट (balo ka ilaj) करवाना पड़ता है। ऐसा माना जाता है की किसी भी इंसान के बाल अगर रोजाना 40 से 80 टूटते है तो यह सामान्य बात है लेकिन इससे ज्यादा संख्या में बाल टूटते है तो चिंता का विषय है|

अगर आप बाल झड़ने की दवा नहीं करते है तो आप गंजेपन के शिकार भी हो सकते है या आप चाहे तो बालों का झड़ना रोकने के लिए घरेलू नुस्ख़ों भी आजमा सकते है| वैसे तो बाल झड़ने की परेशानी अधिकतर 30 साल की उम्र के बाद ही देखने को मिलती है| पुरुषो में बाल झड़ने को मेल पैटर्न बॉल्डनेस (male pattern baldness in hindi) और महिलाओ में बाल झड़ने की परेशानी को फीमेल पैटर्न बॉल्डनेस (female pattern baldness in hindi) कहा जाता है|

बाल झड़ने के कारण (Causes of Hairfall in Hindi)

बाल झड़ने की दवा अपनाने से पहले जाने बाल झड़ने के कारण| आमतौर पर बाल झड़ने के मुख्य कारण है – असंतुलित भोजन, जीवनशैली का गलत होना, आनुवांशिकता की वजह से, कुछ दवाओं के दुष्प्रभाव इत्यादि| पुरुष और महिला में बाल झड़ने के कारण लगभग एक ही होते है, आमतौर पर देखा गया है महिलाओ की तुलना में पुरुषो के बाल ज्यादा झड़ते है, चलिए अब हम आपको बाल झड़ने के कारणों के बारे में बताते हैं-

महिलाओ या पुरुषों में बाल झड़ने के कारण-

  • कोई भी इंसान जब किसी लंबी बीमारी का सामना कर रहा हो, किसी प्रकार की सर्जरी कराई हो, किसी गंभीर संक्रमण या इंफेक्शन का शिकार होने की वजह से भी बाल झड़ने लगते है|
  • शारीरिक या मानसिक तनाव की वजह से भी बाल झड़ने लगते है|
  • किसी भी महिला या पुरुष के हार्मोन स्तर में अचानक से बदलाव होने की वजह से बाल झड़ने की समस्या हो जाती है| स्त्रियों में शिशु को जन्म देने के बाद बाल झड़ने की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है|
  • किसी दवाई के दुष्प्रभाव की वजह से।
  • अगर आपके सिर की त्वचा में फफूंद या किसी अन्य प्रकार का संक्रमण होने पर भी बाल झड़ने की परेशानी हो सकती है|
  • अगर आपके परिवार में पिता, ताऊ इत्यादि गंजेपन का शिकार है तो आप भी इस समस्या का सामना कर सकते है क्योंकि गंजेपन की समस्या आनुवांशिकता की वजह से भी हो सकती है|

कम उम्र में बाल झड़ने के कारण

अगर आपके परिवार में बच्चे या किसी कम उम्र की लड़का या लड़की के बाल झड़ रहे है तो यह चिंता का विषय है| आयरन, जिंक, बायोटिन, नाइसिन और प्रोटीन जैसे कई अन्य जरूरी पोषक तत्‍वों की कमी के कारण भी बच्‍चों के बाल झड़ने की समस्या हो सकती हैं। बच्चो में अगर पोषण की कमी होती है तो उन्हें कई अन्य परेशानी या बिमारी होने की सम्भावना बड़ जाती है| अगर किसी बच्चे को थायराइड, डायबिटीज, एनीमिया इत्यादि परेशानी हो तो भी बच्चे के बाल झड़ सकते हैं।

आयुर्वेद के अनुसार बाल झड़ने के कई अन्य कारण भी है जैसे – नमक का अधिक मात्रा में सेवन करने की वजह से भी गंजेपन की समस्या हो जाती है, अत्यधिक तनाव, संक्रमण, हार्मोन में असंतुलन, शरीर में पोषण की कमी, विटामिन की कमी, दवाओं के दुष्प्रभाव की वजह से, गलत प्रकार के शैम्पू या जेल का इस्तेमाल करना| लेकिन अगर आप सही समय पर बाल झड़ने की दवा या घरेलू नुस्ख़ो को अपना लेते है तो बाल झड़ने की समस्या समाप्त हो सकती है|

बालों को झड़ने से रोकने के उपाय (Baalo ko Jhadne se Rokne ke Upay)

ऊपर आपने जाना की बाल किस वजह से झड़ते है, अब हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में जानकारी देते है जिन्हे अगर आप अपने दैनिक जीवन में अपना लें तो शायद आपको बाल झड़ने की दवा लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी| अगर आप अपने बालो को झड़ने से रोकने का उपाय (hair fall control in hindi) जानना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बताई जा रही जानकारी को अपनाएं| अगर आप जंक फ़ूड का सेवन करते है तो आपको उनका सेवन बंद करके फलो का सेवन करना चाहिए, फलो का सेवन करने से आपके शरीर बालो को जरुरी पोषण प्राप्त होता है|

आपको किसी भी प्रकार के तनाव से बचना चाहिए,तनाव का असर हमारे बालो पर भी पड़ता है,हमेशा संतुलित और विटामिन्स से भरपूर भोजन करना चाहिए, बाल में इस्तेमाल किए जाने वाले शैम्पू का भी ख्याल रखें क्योंकि बाजार में मिलने वाले शैम्पू में कई प्रकार के केमिकल होते है जिनकी वजह से भी बाल झड़ते है इसीलिए हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करने की कोशिश करें, हमेशा बालो में हर्बल कलर का इस्तेमाल करें|

अगर आप किसी बीमारी की समस्या का सामना कर रहे है और उस बीमारी की वजह से आपके बाल झड़ रहे है तो तुरंत अपने चिकित्सक से परामर्श लें, वो आपकी दवाई बदल देंगे या आपके बाल झड़ने की दवा आपको दे देंगे|  नियमित रूप से प्राणायाम, योग और एक्सरसाइज़ जरूर करें, ऐसा करने से आपका शरीर स्वस्थ रहेगा| अपने भोजन में मौसमी फल और सब्जियों का इस्तेमाल जरूर करें, संतुलित आहार लेने से आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी नहीं होगी और आपके बाल भी नहीं झड़ेंगे|

महिलाओ में गर्भावस्था के दौरान अथवा पीरियड के बाद बाल झड़ने की समस्या देखने को मिल सकती है, अगर आपके साथ भी इस तरह की समस्या हो रही है तो संतुलित आहार और तनाव रहित रहने की जरुरत है|

बालों का झड़ना रोकने के घरेलू उपाय, बाबा रामदेव बाल झड़ने के उपाय, बाल झड़ने की दवा आयुर्वेदिक

बहुत सारे लोग बाल झड़ने की दवा ले लेते है, लेकिन अगर आप बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा पाना चाहते है तो घरेलू नुस्खों से भी आपको बेहतरीन परिणाम देखने को मिलते है| बाल झड़ने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाने का सबसे फायदा यह है की इनका कोई हानिकारक प्रभाव देखने को मुश्किल से ही मिलता है| चलिए अब हम आपको बाल झड़ने के घरेलू उपाय बताते है –

बालों के झड़ना का रामबाण इलाज है प्याज

अगर आप बाल झड़ने का उपाय सर्च कर रहे है तो प्याज आपके लिए एक बेहतर दवाई (बाल झड़ने की दवा) हो सकती है| प्याज में मौजूद गुण और पोषक तत्व बालो की जड़ो को मजबूत बनाने में सहायक होते है| सबसे पहले एक प्याज को छील लें, फिर उसे बारीक पीस कर उसका रस निकाल लें, नियमित रूप से रात को सोने से पहले प्याज का रस अपने बालो में लगाकर हलके हाथो से मसाज कर लें, फिर प्याज के रस को रात भर लगा रहने दें सुबह बालों को ताजे पानी से धो लें। बाल झड़ने की दवा के रूप में प्याज का इस्तेमाल करके आप बालों का झड़ना (balo ko jhadne se rokne ke upay) आसानी से रोक सकते है|

बाल झड़ने की आयुर्वेदिक दवा है आंवला

आंवला में मौजूद गुण और पोषक तत्व हमारे शरीर के साथ साथ बालो के लिए भी लाभदायक होते है| आप बाल झड़ने की दवा घर पर ही बना सकते है, सबसे पहले आपको एक नारियल का तेल लेकर उसे गर्म होने के लिए रख दें, अब उसमे 4 से 5 आंवले को काट कर डाल दें, तेल को जब तक पकने दें, जब तक आंवले ब्राउन या काले नहीं पड़ जाते है| अब गैस बंद कर दें ठंडा होने पर उंगुलियों की मदद से तेल को बालो की जड़ो और बालो में लगा कर हल्के हाथ से मालिश करें, लगभग आधे घंटे तेल लगा रहने दें फिर बालो को धो लें| आप चाहे तो रात को सोने से पहले तेल से मालिश करके सो जाएं सुबह बालो को धो लें| जल्द ही आपके बाल झड़ने बंद हो जाएंगे (बाल झड़ने की दवा)|

बाल झड़ने की दवा है मेथी

मेथी के बारे में शायद ही कोई इंसान हो जो जानता ना हो, मेथी को हम बाल झड़ने की आयुर्वेदिक दवा भी कह सकते है| सबसे पहले किसी बर्तन में लगभग एक कप मेथी के बीज पानी में भिगो कर रात भर के लिए रख दें, सुबह उठ कर मेथी के बीजो को पानी में से निकाल कर महीन पीस कर पेस्ट बना लें| अब इस पेस्ट को बालो की जड़ो और बालो में अच्छी तरह से लगा कर लगभग 1 घंटे के लिए छोड़ दें उसके बाद ताजे पानी से बालो को धो लें| हफ्ते में एक बार मिश्रण (बाल झड़ने की दवा) का इस्तेमाल करने से जल्द ही आपके बालो का झड़ना कम हो जाएगा|

बाल झड़ने का घरेलू उपाय है गुड़हल के फूल

गुड़हल के फूल में मौजूद गुण और पोषक तत्व बालो के लिए काफी लाभदायक होते है, बाल झड़ने की दवा के रूप में भी आप इसे इस्तेमाल कर सकते है| इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले एक कप नारियल का तेल लेकर उसे गर्म होने के लिए रख दें, फिर उसमे 5 गुड़हल के फूल डालकर तब तक पकाएं, जब तक गुड़हल के फूल हल्के भूरे ना हो जाएं, फिर गैस को बंद कर दें, ठंडा होने पर छान कर रख लें|

नियमित रूप से रात को सोने से पहले इस तेल को बालो की जड़ो और बालो में अच्छी तरह से लगाकर हल्के हाथो से मालिश करें, रात भर तेल लगा रहने दें, सुबह उठ कर ताजे पानी से बालो को धो लें| हफ्ते में 3 बार इस नुस्खे (बाल झड़ने की दवा) को अपनाने से आपको जल्द ही बाल झड़ने की समस्या से निजात मिल जाएगी|

बाल झड़ने की दवा है हरा धनियाँ

हरा धनियाँ आपको लगभग सभी घरो में आसानी से मिल जाता है और अगर नहीं तो बाजार से ले सकते है| सबसे पहले आपको लगभग एक कप ताजा धनिए के पत्ते लेने है, उन्हें अच्छी तरह से धो लें, फिर उसमे लगभग चार चम्मच पानी डालकर महीन पीस लें,पीसने के बाद मिश्रण को छान लें| छने हुए पानी को अपने बाल और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें, फिर लगभग एक घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें उसके बाद ताजे पानी से बालो को धो लें, हफ्ते में 3 बार इस नुस्खे (बाल झड़ने की दवा) को करने से आपको जल्द ही राहत प्राप्त होगी|

बाल झड़ने की दवा है करि पत्ता

अगर आप बाल झड़ने की समस्या से पीड़ित है तो अब हम आपको बाल झड़ने की दवा बता रहे है जिसे आप बहुत ही आसानी से घर पर ही बना सकते है| करि पत्ता का नाम आपने सुना ही होगा खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| आप अपने बालो में जिस भी तेल का इस्तेमाल करते है उस तेल में करि पत्ता डाल कर तब तक पका लें जब तक पत्तो का रंग ब्राउन ना हो जाएं| बस तेल को ठंडा करके छान लें, नहाने से 30 मिनट पहले छने हुए तेल को बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें फिर बालो को धो लें|

बालों के झड़ने का घरेलू उपाय है ग्रीन टी

ग्रीन टी पीने से हमारे शरीर को कई प्रकार के लाभ पहुँचते है लेकिन अगर ग्रीन टी का इस्तेमाल बालो में किया जाएं तो यह बाल झड़ने की दवा के रूप में काम करती है। सबसे पहले एक कप पानी में ग्रीन टी को अच्छी तरह से मिलाकर बाल और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें,लगाने के बाद लगभग एक घंटे के लिए लगा रहने दें, फिर बालो को धो लें| जल्द ही आपके बालों का झड़ना (balo ko jhadne se rokne ke upay) बंद हो जाएगा|

हरसिंगार के बीज है बाल झड़ने की दवा

हरसिंगार के बीज आपको पंसारी की दूकान पर आसानी से मिल जाएंगे, हरसिंगार के बीजो में मौजूद गुण बालो के लिए लाभदायक होते है| सबसे पहले हरसिंगार के बीजों को थोड़े से पानी की मदद से बारीक पीसकर पेस्ट बना लें, फिर इस पेस्ट को बालो और जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें, सूखने पर बालो को धो लें| नियमित रूप से इस नुस्खे (बाल झड़ने की दवा) को अपनाने से बालों का झड़ने कम होने लगता है|

एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद बस अपनाने यह नुस्खा

एलोवेरा का नाम सभी ने सुना होगा और आप सभी उसके फायदों के बारे में भी भली भांति जानते ही होंगे| एलोवेरा बालो के लिए चमत्कारी दवा (बाल झड़ने की दवा) है, रोजाना रात को सोने से पहले एलोवेरा का गुद्दा बालो और जड़ो में अच्छी तरह लगा लें, सुबह उठ कर बालो को धो लें, आप इतनी जल्दी असर मिलेगा जितना आप सोच भी नहीं सकते है| नियमित रूप से एलोवेरा का इस्तेमाल करने से बाल झड़ने की समस्या बहुत जल्द समाप्त हो जाती है| एलोवेरा को हम सिर के बाल झड़ने की दवा भी कह सकते है|

बाल झड़ने की होम्योपैथिक दवा

अगर आप बाल झड़ने की दवा होम्योपैथिक में लेना चाहते है तो हम आपको उन दवाई की जानकारी उपलब्ध करा रहे है| बाल झड़ने में होम्योपैथिक की दवाई भी काफी असरदायक होती है, होम्योपैथिक दवाई हमेशा होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह से ही लें| सबसे पहले आपको अपने बालो को झड़ने की स्थित चिकित्सक को बतानी है वो आपकी स्थिति उम्र इत्यादि को देखकर आपके लिए बेहतर दवाई बताएंगे, जिससे आपको बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे| बिना किसी चिकित्सक की सलाह के किसी भी दवाई का सेवन ना करें अन्यथा आपको घातक परिणाम भी झेलने पड़ सकते है-

  • ऐसिड-फ्लोर(Acid –Flor)
  • आर्स-ऐल्बम(Ars-Alb)
  • सेलेनियम(Selenium)

गंजापन दूर करने के होमियोपैथिक दवाएं:

  • लायकोपोडियम (Lycopodium)
  • सिलिसिया(Silicea)
  • बराईटा-कार्ब (Baryta-carb)

बाल झड़ने की दवा पतंजलि

बाबा रामदेव को कौन नहीं जानता है, बाबा रामदेव बाल झड़ने के उपाय आप ऊपर जान सकते है| बाल झड़ने की दवा पतंजलि ने भी निर्मित की है| नियमित रूप से पतंजलि केश कांति तेल का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपके बाल जड़ से मजबूत होने लगेंगे और बालो के झड़ने की समस्या समाप्त हो जाएगी| आप चाहे तो पतंजलि केश कांति शैंपू, पतंजलि केश कांति एलोवेरा शैंपू या पतंजलि केश कांति शिकाकाई शैम्पू का इस्तेमाल काके भी बालो को मजबूती प्रदान कर सकती है|

उम्मीद है आपको हमारा लेख बाल झड़ने की दवा पसंद आया होगा इस लेख में आपने बाल झड़ने के कारण,लक्षण और बाल झड़ने के घरेलू उपाय के बारे में पढ़ा| किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले चिकित्सक से परामर्श जरूर लें, बिना परामर्श के दवाई का सेवन ना करें| घरेलू नुस्खों का बेहतर परिणाम उचित खुराक से ही प्राप्त होता है इसीलिए वेध से सलाह लेने के बाद अपनाएं|

अगर आपको हमारा लेख बाल झड़ने की दवा पसंद नहीं आया है तो आप गूगल या बिंग पर बाल झड़ने की दवा लिखकर अन्य वेबसाइट से और अधिक जानकारी पढ़ सकते है|

सिर के बाल झड़ने की दवा, बाल झड़ने की दवा इन हिंदी, बाल झड़ने की दवा का नाम, बाल झड़ने की दवा का नाम बताओ, बाल झड़ने की दवा का नाम बताइए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!