Thu. Nov 30th, 2023
खुजली का इलाज

खुजली का इलाज : खुजली (khujli treatment in hindi) की परेशानी कभी भी किसी भी इंसान के साथ हो सकती है| खुजली एक बहुत ही सामान्य सी परेशानी है,लेकिन कई बार खुजली इतनी ज्यादा होती है की इंसान खुजा खुजा कर परेशान हो जाता है,कुछ इंसानो के खुजाते खुजाते खून तक निकाल लेते है| शरीर में खुजली होने के बहुत सारे कारण होते है,कई बार कई रोगो की वजह से भी खुजली की परेशानी हो जाती है|

अक्सर खुजली की समस्या होने पर इंसान खुजली का इलाज करने के लिए बाजार से कोई क्रीम और दवा या लोशन इत्यादि लेकर उपयोग करते है,लेकिन कया आप जानते है की घरेलू नुस्खे से आप खुजली का इलाज आसानी से कर सकते है| आयुर्वेद की माने तो इंसान के शरीर में होने वाले सभी रोग वात, पित्त और कफ के बिगड़ने या असंतुलन की वजह से होती है,वात और कफ में असंतुलन होने की वजह से खुजली की परेशानी होती है|

आयुर्वेद में खुजली की समस्या को खत्म करने के लिए पूरे बॉडी में खुजली का इलाज के लिए कई सारे असरदार घरेलू उपाय बताए गए हैं। खुजली की समस्या से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपचार भी बहुत ज्यादा असरदायक होते है,खुजली का इलाज जानने से पहले आपको यह जानना भी बहुत जरुरी है की खुजली कया है और किन कारणों से खुजली की समस्या होती है |

Table of Contents

खुजली क्या है? (What is Itching in Hindi?)

जब इंसान की त्वचा में एलर्जी होने पर खुजली की समस्या होने लगती है,एलर्जी होने पर इंसान का मन करता है की वो खुजाता रहें,कई बार तो खुजली इतनी भयंकर या ज्यादा होती है की बार खुजाना पड़ता है। खुजली को हम चर्मरोग भी माना जा सकता है,खुजली की समस्या पूरे शरीर में,किसी एक हिस्से में या अलग-अलग हिस्सों में हो सकती है।

खुजली के प्रकार (Itching Skin Types in Hindi)

चलिए अब हम आपको खुजली कितने प्रकार की होती है इसकी जानकारी दे रहे है –

  • बिना दानों वाली खुजली – बिना दानो वाली खुजली होने का प्रमुख कारण धूल-मिट्टी, प्रदूषण इत्यादि या शरीर की किसी अंदरूनी समस्या का होना भी हो सकती है।
  • दानों वाली खुजली – अगर आपकी त्वचा में किसी प्रकार का संक्रमण होता है तो उस संक्रमण की वजह से त्वचा पर दाने हो जाते है और उन दानो में खुजली होने लगती है|

खुजली की बीमारी होने के कारण (Itchy Skin Causes in Hindi)

खुजली होने के कई सारे कारण हो सकते है,चालिए खुजली होने के कारणों के बार में हम आपको बताते है –

  • जब इंसान घर के बाहर जाता है तो प्रदूषित वातावरण या धूल-मिट्टी की वजह से भी खुजली की परेशानी हो सकती है।
  • कई बार देखा गया है,कुछ इंसानो को किसी सब्जी या मसाले इत्यादि से एलर्जी की परेशानी हो जाती है,इसीलिए अगर आप उस चीज का सेवन करते है तो आपको खुजली की समस्या हो सकती है।
  • दवा के साइड इफेक्ट की वजह से भी खुजली की परेशानी हो जाती है।
  • खुजली होने का एक प्रमुख कारण है त्वचा में रूखापन होना|
  • अक्सर देखा गया है की केमिकलयुक्त सौन्दर्य उत्पाद,हेयर डाई या हेयर कलर इत्यादि का इस्तेमाल करने की वजह से भी खुजली की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है|
  • कई बार मौसम में बदलाव होने की वजह से खुजली हो सकती है|
  • त्वचा पर अगर कीड़ा काट लेता है तो उस कीड़े के काटने की वजह से खुजली हो सकती है|
  • ठंड के मौसम में त्वचा की नमी कम या सूख जाती है,त्वचा पर रूखापन होने की वजह से भी खुजली हो सकती है|
  • ऐसी महिला या पुरुष जो परफ्यूम (इत्र) का उपयोग त्वचा पर ज्यादा करते है,उन्हें भी खुजली की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
  • अगर हमारे शरीर की त्वचा धूप के संपर्क में ज्यादा देर तक रहती है तो इस वजह से भी खुजली की परेशानी हो सकती है|
  • अगर किसी इंसान को किडनी की बीमारी, थायराइड की समस्या इत्यादि होने की वजह से भी खुजली की परेशानी हो सकती है।
  • सर्दी के मौसम बहुत मोटे कपड़े या गर्म कपड़े पहनने की वजह से भी खुजली आ सकती है।
  • ऐसी बहुत सी महिला होती है जिन्हे चांदी,सोना इत्यादि चीजों में से किसी एक धातु से एलर्जी हो जाती है,अगर वो उस धातु को पहनती है तो भी खुजली की परेशानी हो सकती है।

खुजली का इलाज

खुजली के इलाज के लिए घरेलू उपचार (Home Remedies for Itchy Skin in Hindi) 

अगर आप खुजली की समस्या से पीड़ित है तो निम्न खुजली के घरेलू उपचार अपनाकर खुजली से छुटकारा पा सकते है –

नींबू से खुजली का इलाज

अगर आप खुजली की परेशानी से ग्रसित है तो नींबू आपके लिए फायदेमंद है,नींबू में मौजूद गुण खुजली की समस्या को कम करने में सहायक होते है| आधे नींबू को निचोड़ कर उसका रस निकाल लें,अब जिस जगह पर खुजली की परेशानी हो रही है उस स्थान पर नींबू का रस लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें,फिर गर्म पानी से त्वचा को धो लें,नीम्बू से खुजली का इलाज करने आपको बहुत जल्द लाभ मिलेगा|

खुजली का घरेलू इलाज है चंदन

प्राचीन समय से ही चंदन को त्वचा को सूंदर बनाने के साथ त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होता है,चन्दन में मौजूद गुण खुजली की परेशानी को भी कम करने में सहायक होते है| थोड़ा सा चंदन लेकर उसे पानी में घिस कलर पेस्ट जैसा बना लें,अब जिस स्थान पर खुजली हो रही है उस जगह पर चंदन का पेस्ट लगा लें,कुछ समय लगा रहने दें फिर ताजे पानी से धो लें,आपको जल्द लाभ प्राप्त होगा|

पूरे शरीर में खुजली की दवा है नीम

नीम का इस्तेमाल एक औषधि के रूप में किया जाता है,अगर आपके पूरे शरीर में खुजली की परेशानी हो रही है तो आपके पूरे शरीर में खुजली का इलाज है नीम| नीम की थोड़ी सी पत्तियां लेकर उन्हें पीस का पेस्ट बना लें फिर इस पेस्ट को खुजली वाली जगह पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें,सूखने पर पानी से धो लें|

अगर आपके पूरे में शरीर में खुजली की परेशानी है तो नीम की पत्तियों को पानी में उबाल का नहाने से आपके पूरे शरीर में खुजली समाप्त हो जाती है| नियमित रूप से नीम के पानी से नहाने से आपकी त्वचा में किसी भी प्रकार संक्रमण होने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है|

खुजली का घरेलू उपचार है बेकिंग सोडा (Baking Soda is Beneficial in Itching Problem in Hindi)

लगभग सभी घरो में बेकिंग सोडा आसानी से मिल जाता है,बेकिंग सोडा में मौजूद गुण खुजली की परेशानी को कम करने में सहायक होते है| थोड़े सा बेकिंग सोडा और थोड़ा सा पानी लेकर पेस्ट बना लें,फिर खुजली वाली जगह पर इस पेस्ट को लगा लें,फिर कुछ देर लगा रहने दें,फिर पानी से धो लें,खुजली से जल्द राहत प्राप्त होगी|

पूरे शरीर में खुजली की दवा के रूप में भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है,नहाने के पानी में लगभग एक कप बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिला लें,फिर इस पानी से नहा लें| इस नुस्खे को अपनाने से आपके पूरे शरीर की खुजली से बहुत जल्द आराम मिलता है|

खुजली का इलाज है नारियल तेल (Home Remedies for Itching Skin in Hindi)

अगर आपके खुजली की समस्या त्वचा के रूखेपन की वजह से हो रही है तो नारियल का तेल आपके लिए काफी लाभकारी है| जिस जगह पर खुजली हो रही है उस जगह पर नारियल का तेल लगा लें,दिन में 3 से 4 बार नारियल तेल लगाने से खुजली की समस्या से राहत मिलती है| खुजली का इलाज करने के लिए यह नुस्खा लाभकारी होता है|

खुजली का घरेलू उपचार है तुलसी ( Home Remedies for Itching Problem in Hindi)

तुलसी में मौजूद तत्व खुजली की परेशानी को कम करने में सहायक होते है,थोड़ी से तुलसी की पट्टी लेकर उन्हें अच्छी तरह से धो लें,फिर उन्हें महीन पीस कर पेस्ट बना लें| अब इस पेस्ट में थोड़ा सा नारियल का तेल मिला लें,फिर इस मिश्रण को खुजली वाली जगह पर लगा लें,कुछ देर के लिए लेप लगा रहने दें फिर पानी से धो लें,खुजली से राहत प्राप्त होगी|

शीशम से खुजली का इलाज (Shisham is Beneficial for Itching Problem in Hindi)

शीशम के बीजो का तेल आपको आसानी से बाजार में मिल जाता है,शीशम के बीजो के तेल में मौजूद पोषक तत्व खुजली का इलाज करने में सहायक होते है| खुजली वाली जगह पर शीशम के बीज का तेल लगाने से खुजली में जल्द आराम मिलता है|

सूखी खुजली का इलाज है एलोवेरा

एलोवेरा के बारे में हम सभी जानते है,एलोवेरा को एक औषधि के रूप में भी जाना जाता है| एलोवेरा में मौजूद मॉइस्चराइजिंग और एंटीएजिंग इत्यादि गुण सुखी खुजली का इलाज करने में लाभदायक होते है| एलोवेरा का एक ताजा पत्ता लेकर उससे छील कर उसका गुद्दा निकाल लें,फिर उस गुड्डे को खुजली वाली जगह पर लगा लें,कुछ देर लगा रहने दें फिर ताजे पानी से धो लें,इस नुस्खे को अपनाने से सुखी का इलाज हो जाता है|

पूरे बॉडी में खुजली का इलाज है सेब का सिरका

अगर आपकी पूरी बॉडी में खुजली आ रही है और आप खुजली का इलाज घरेलू नुस्खों से करना चाहते है तो सेब के सिरके का इस्तेमाल करके आप अपनी पूरी बॉडी की खुजली को समाप्त कर सकते है| पूरी बॉडी में खुजली को जल्दी समाप्त करने के लिए नहाने के पानी में सेब का सिरका डाल कर अच्छी तरह से मिला लें,इस पानी से नहाने से पूरे शरीर की खुजली जल्द समाप्त हो जाती है|

खुजली का रामबाण इलाज है पेपरमिंट ऑयल

खुजली होने पर आप पेपरमिंट आयल का इस्तेमाल करके खुजली का इलाज कर सकते है| लगभग आधा कप पानी लेकर उसमे 3 से 4 पेपरमिंट आयल की बूंदे डाल कर अच्छी तरह से मिला लें,अब रुई की मदद से खुजली वाली जगह पर लगा लें| इस नुस्खे से आप खुजली का इलाज आसानी से कर सकते है|

खुजली का घरेलू उपचार है मेथी के बीज

मेथी के बीजो में मौजूद गुण खुजली का इलाज करने में मददगार होते है,खुजली का इलाज करने के लिए सबसे पहले थोड़े से मेथी के बीजो को 4 से 5 घंटे के लिए भिगो कर रख दें,उसके बाद भीगे हुए मेथी के बीजो पानी में से निकाल कर पीस कर महीन पेस्ट बना लें,फिर इस पेस्ट को खुजली वाली जगह पर लगा कर कुछ समय के लिए लगा रहने दें,सूखने पर पानी से धो लें,आपको खुजली से राहत मिलेगी|

सुखी खुजली का इलाज है शहद

शहद में मौजूद एंटीमाइक्रोबियल और एंटीइन्फ्लामेट्री गुण खुजली का इलाज करने में सहायक होते है| अगर आपको सुखी खुजली हो रही है तो शहद का उपयोग आपके लिए फायदेमंद हो सकता है| थोड़ा सा शहद लेकर खुजली वाली जगह पर लगा दें,20 से 30 मिनट शहद लगा रहने दें उसके बाद पानी से धो लें ऐसा करने से आपको सुखी खुजली से जल्द राहत प्राप्त होती है|

खुजली से तुरंत आराम पाने की दवा है बादाम का तेल

अगर आप खुजली से परेशान है तो खुजली का इलाज है बादाम का तेल| बादाम के तेल में मौजूद तत्व खुजली को समाप्त करने में सहायक होते है| थोड़ा सा बादाम का तेल लेकर खुजली वाली जगह पर लगाकर हल्के हाथ से मालिश करें| नियमित रूप से बादाम का तेल लगाने से खुजली से राहत मिलती है|

खुजली का घरेलू उपचार है गिलोय

गिलोय हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक होता है,नियमित रूप से सुबह और शाम गिलोय का रस का सेवन करने से आपको त्वचा से सम्बंधित परेशानियो से छुटकारा मिल जाता है| गिलोय में मौजूद तत्व और गुण खुजली जैसी समस्याओ को दूर करने में सहायक होते है|

खुजली की दवा का नाम पतंजलि, पतंजलि खुजली की दवा

खुजली की परेशानी किसी के साथ भी हो सकती है अगर आप भी खुजली की परेशानी से ग्रसित है और आप खुजली का इलाज पतंजलि प्रोडक्ट से करना चाह रहे है तो हम आपको बता दें बाबा रामदेव की पतंजलि में खांसी की दवा जो बनाई है उसका नाम है पतंजलि कायाकल्प तेल| इस तेल का निर्माण कई सारी जड़ी बूटी और औषधियो के द्वारा किया गया है| पतंजलि खुजली की दवा का इस्तेमाल करने से आपको बहुत जल्द लाभ प्राप्त होता है|

होम्योपैथी में खुजली का इलाज, खुजली की होम्योपैथिक दवा

अगर आप खुजली का इलाज होम्योपैथिक दवाई से करना चाहते है तो आपको हो सकता है खुजली से तुरंत आराम ना मिल पाएं| लईकिन होम्योपैथिक दवाई खजुली की बिमारी को शरीर के अंदर से समाप्त करती है,इसीलिए हम कह सकते है की खुजली का इलाज होम्योपैथिक दवाई से किया जा सकता है| लेकिन होम्योपैथिक दवाई का सेवन हमेशा होम्योपैथिक चिकित्सक के परामर्श के बाद ही करना चाहिए| खुजली की होम्योपैथी दवा निम्न प्रकार है –

  • ग्रेफाइट
  • लाइकोपोडियम क्लैवाटम
  • एपिस मेलिफिका

खुजली के दौरान कया खाना चाहिए –

अगर आप खुजली की समस्या से पीड़ित है तो आपको निम्न चीजों का सेवन करना चाहिए 

  • केले में पोटेशियम,मैग्नेशियम और विटामिन सी इत्यादि पोषक तत्व होते है,जो खुजली की समस्या को कम करने में सहायक होते है| इसीलिए अगर आपको खुजली की समस्या है तो आपको केले का सेवन जरूर करना चाहिए|
  • अलसी के बीज, कद्दू के बीज, तिल के बीज और सूरजमुखी के बीज इत्यादि में फैटी एसिड की मात्रा प्रचुर होती है,फैटी एसिड हमारी त्वचा में होने वाली खुजली को कम करने में सहायक होता है,नियमित रूप से बीजो का सेवन करना आपके स्वास्थ और त्वचा के लिए लाभकारी होता है|
  • नियमित रूप से हरी ताज़ी सब्जियों का सेवन करने,सब्जियों में मौजूद पोषक तत्व त्वचा की खुजली को कम करने में सहायक होते है|

खुजली के दौरान किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए या खुजली में किन चीजों का परहेज (Avoid this in Itching Problem)

अगर आप खुजली की परेशानी से ग्रसित है तो आपको कुछ चीजों का परहेज जरूर करना चाहिए,अगर आप परहेज नहीं करते है तो कई बार परेशानी कम होने की बजाए बाद जाती है| खुजली से ग्रसित इंसान को जंक-फूड और बासी भोजन का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, जंक फूड और बासी भोजन का सेवन करने से शरीर में वात, पित्त या कफ दोष हो सकता है जिसकी वजह से आपको खुजली या अन्य परेशानी हो सकती है|

खुजली से बचाव के उपाय – Prevention Tips For Itching in Hindi

अगर आप खुजली की समस्या से बचाना चाहते है तो निम्न उपायों को अपनाकर आप खुजली की समस्या से बच सकते है –

  • नियमित रूप से साफ पानी से ही नहाना चाहिए ।
  • गार्नियो में सूती कपड़े और सर्दियों में बहुत अधिक गर्म कपड़ें नहीं पहनने चाहिए|
  • बहुत तेज गर्म पानी से नहीं नहाना चाहिए, अधिक गर्म पानी से नहाने से खुजली की समस्या हो सकती है|
  • जब भी घर से बाहर निकले तो कोशिश करें की आपकी त्वचा प्रदूषण और धूल-मिट्टी के संपर्क में ना आएं,त्वचा को ढक कर चलने से आप खुजली की समस्या को आने से रोक सकते है|
  • अगर आप बाहर धूप में जा रहे है तो कोई अच्छा सा सनक्रीन त्वचा पर लगाएं फिर बाहर धुप में जाएं|
  • साफ सफाई का विशेष रूप से ख्याल रखें|
  • त्वचा को शुष्क या रूखी ना होने दें, रूखी त्वचा पर खुजली होने की प्रबल सम्भावना होती है|

हम आशा करते है की आपको हमारा लेख खुजली का इलाज आपको पसंद आया होगा, आप उपरोक्त घरेलू नुस्खे अपनाकर खुजली का इलाज आसानी से घर पर ही कर सकते है| लेकिन अगर आपको हमारा लेख पसंद नहीं आया है तो आप गूगल या बिंग पर भी खुजली का इलाज लिखकर समाधान प्राप्त कर सकते है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!