Homeopathic Medicines For Piles in hindi : आज के समय बहुत सारे लोगो को बवासीर की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,बवासीर मुख्यतः दो प्रकार की मानी जाती है मस्से वाली बवासीर और खूनी बवासीर| बवासीर में इंसान को काफी ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़ता है, आप बवासीर का इलाज ऐलोपेथिक दवा, घरेलू नुस्खों या होम्योपैथिक दवा से भी कर सकते है| आज के समय में काफी ज्यादा लोगो को होम्योपैथिक इलाज पर ज्यादा विश्वास है चलिए आज हम आपको बवासीर का होम्योपैथिक इलाज के बारे में जानकारी देते है,लेकिन हम आपको सलाह देंगे की किसी भी प्रकार की दवा का सेवन अपनी मर्जी से ना करें| बवासीर की होम्योपैथिक दवा (Homeopathic Medicines For Piles) का सेवन डॉक्टर से परामर्श के बाद ही करें|
Table of Contents
पाइल्स या बवासीर की होम्योपैथिक दवा , top Homeopathic Medicines For Piles in hindi
हैमामेलिस – खूनी बवासीर की होम्योपैथिक दवा
अगर आपको बवासीर की परेशानी है और मल के साथ ब्लड भी आ रहा है तो इस प्रकार की बवासीर को खूनी बवासीर कहा जाता है| अगर आपको खूनी बवासीर की परेशानी है और आप इसका इलाज ढूंढ रहे है तो होम्योपैथिक में इस बवासीर का इलाज आसानी से उपलब्ध है| पाइल्स की होम्योपैथिक दवा हैमामेलिस काफी फायदेमंद होती है| अधिकतर इंसान मल के साथ ब्लड आने पर घबरा जाते है और वो तुरंत डॉक्टर के पास ऑपरेशन करने पहुँच जाते है,लेकिन कया आपको पता है खूनी बवासीर की परेशानी से छुटकारा आप बिना ऑपरेशन के भी पा सकते है| होम्योपैथिक दवा का असर थोड़ी देर से होता है लेकिन असर स्थाई होने की वजह से अधिकतर लोग होम्योपैथिक में इलाज करवाना पसंद करते है| नियमित रूप से सुबह और शाम इस दवा का सेवन करने से बहुत जल्द आपको खूनी बवासीर की परेशानी में लाभ मिलता है,जल्दी और पूर्ण लाभ लेने के लिए किसी होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद दवाई का सेवन शुरू करें|
- और अधिक पढ़ें – बवासीर के लक्षण, कारण और परहेज
- और अधिक पढ़ें – बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज
- और अधिक पढ़ें – केला से बवासीर का इलाज
- और अधिक पढ़ें – हल्दी से बवासीर का इलाज इन हिंदी
- और अधिक पढ़ें – मिट्टी के तेल से बवासीर का इलाज
रतानिया – दर्द वाली बवासीर की होम्योपैथिक दवा
अगर आपको बवासीर की परेशानी है और आपको मल त्यागते समय दर्द की परेशानी हो रही है तो होम्योपैथिक दवा रतानिया काफी लाभकारी मानी जाती है| इस प्रकार की बवासीर में कई बार दर्द बहुत ज्यादा होता है या दर्द के साथ साथ जलन की परेशानी भी होती है ऐसी परेशानी होने पर होम्योपैथिक दवा रतानिया लाभकारी होती है नियमित रूप से इस होम्योपैथिक दवा का सेवन करने से दर्द वाली बवासीर की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है|
ग्रेफाइट्स – बेस्ट होम्योपैथिक मेडिसिन फॉर पाइल्स
अगर आपको बवासीर की परेशानी के साथ साथ कब्ज की शिकायत भी हो रही है तो ऐसे में होम्योपैथिक दवा ग्रेफाइट्स काफी लाभकारी साबित हो सकती है| पाइल्स की होम्योपैथिक दवा ग्रेफाइट्स बवासीर की परेशानी को सही करने के साथ साथ कब्ज की परेशानी को भी दूर करने में सहायक होती है| लेकिन हम आपको सलाह देंगे की पाइल्स की होम्योपैथिक दवा ग्रेफाइट्स का सेवन कभी भी अपनी मर्जी से ना करें, होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श और उचित खुराक की जानकारी लेने के बाद ही सेवन करें|
नक्स वॉमिका – बवासीर की होम्योपैथिक दवा
आज के समय में ऐसे बहुत सारे इंसान ऐसे होते है जो पूरे दिन बैठ कर अपना काम करते है,ऐसे में वो अपने दिमाग का उपयोग तो करते है लेकिन शारीरिक रूप से मेहनत कम करते है शारीरिक रूप से कम काम करने की वजह से उन्हें मोटापा, कब्ज, शुगर और बवासीर जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है| अगर आप भी इस प्रकार की बवासीर का सामना कर रहे है और आप इस बवासीर का इलाज होम्योपैथिक दवा से करना चाहते है तो होम्योपैथिक दवा नक्स वॉमिका आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकती है| नियमित रूप से होम्योपैथिक दवा नक्स वॉमिका का इस्तेमाल करने से जल्द आपको लाभ प्राप्त होता है,उचित खुराक की जानकारी के लिए होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही नक्स वॉमिका दवा का सेवन करें|
एस्क्युलस – पाइल्स का होम्योपैथिक इलाज इन हिंदी
अगर आपको बवासीर के साथ साथ पीठ में भी दर्द की परेशानी भी हो रही है और आपको ऐसा लग रहा है जैसे कोई सुई सी अंदर चुबती रहती है तो इस परेशानी को दूर करने के लिए आप होम्योपैथिक दवा एस्क्युलस का उपयोग कर सकते है| नियमित रूप से एस्क्युलस दवा का सेवन करने से कुछ ही दिनों में लाभ प्राप्त होता है|
हम आशा करते है की आपको हमारा लेख बवासीर की होम्योपैथिक दवा (Homeopathic Medicines For Piles ) में दी गई जानकारी पसंद आई होगी| अगर आपको बवासीर की होम्योपैथिक दवा के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप गूगल या बिंग पर बवासीर की होम्योपैथिक दवा (Homeopathic Medicines For Piles ) लिख कर सर्च कर सकते है|