Sat. Sep 30th, 2023
HSBC bank customer care toll free number

एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर (HSBC bank customer care toll free number) : एचएसबीसी भारत के साथ साथ दुनिया के सबसे बड़े निजी बैंको में से एक है, सबसे पहले वर्ष 1866 में हांगकांग और शंघाई बैंक की सहायता से इसे खोला गया था| धीरे धीरे इस बैंक ने अपने कस्टमर बढ़ाने शुरू किए और वर्ष 1875 तक HSBC ने सात देशों में अपनी ब्रांचेज खोल थी| एचएसबीसी के मुख्य प्रबंधक थॉमस जैक्सन ने इस बैंक को बढ़ाने में सबसे ज्यादा योगदान दिया था, उनके कार्यकाल में एचएसबीसी 16 देशों में फ़ैल चूका था| वर्ष 1972 में एचएसबीसी बैंक ने व्यापारियों के लिए अपनी नयी ब्रांचेज ओपन करी, जिससे बैंक के कस्टमर और व्यापार बहुत तेजी से बढ़ने लगा|

वर्ष 1959 में एचएसबीसी ने 1853 से भारत में चल रहे में मर्केंटाइल बैंक को खरीद लिया था, जिसके बाद मर्केंटाइल बैंक के सभी कस्टमर hsbc बैंक में शामिल हो गए| जिसके बाद hsbc बैंक विदेश के साथ साथ भारत में भी बहुत तेजी से बढ़ने लगा, अब भारत में भी उसके कस्टमर काफी बड़ी तादाद में होने लगे| आज एचएसबीसी ७१ से भी ज्यादा देशो में स्थित है, कस्टमर बहुत बड़ी तादाद में होने के बाद भी बैंक अपने कस्टमर का खासतौर पर ख्याल रखता है, जिसके लिए उसने कस्टमर केयर नंबर, ईमेल आईडी जारी कर रखी है, जिन पर आप फ़ोन और मेल करके अपनी परेशानी का समाधान पा सकते है| 

एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर नंबर | HSBC bank customer care toll free number

अगर आप एचएसबीसी बैंक का टोल फ्री नंबर (HSBC bank customer care toll free number) ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुंच गए है|चलिए आज हम आपको एचएसबीसी बैंक के टोल फ्री नंबर की जानकारी देते है| जिन पर आप बिना किसी चार्जेज के फ़ोन करके अपने खाते से सम्बंधित किसी भी परेशानी का आसानी से निवारण कर सकते है| अगर आप अपने रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर से कस्टमर केयर पर फ़ोन करते है तो आपकी बात कस्टमर केयर से आसानी से और जल्द ही समस्या का समाधान हो जाता है| 

HSBC bank customer care toll free number

एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर ईमेल आईडी | HSBC bank customer care email Id

अगर आपने HSBC कस्टमर केयर पर फ़ोन करा है या आप किसी भी वजह से फ़ोन नहीं कर पा रहे है तो आप बैंक की ओफ़फिशियल ईमेल आईडी पर अपनी परेशानी को एक मेल में लिख कर बैंक को भेज सकते है| अगर बैंक का कोई राष्ट्रीय अवकाश नहीं है तो अगले २४ घंटे में आपकी परेशानी का निवारण आपको मेल द्वारा भेज दिया जाता है| 

एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर ईमेल आईडी – complaints.india@hsbc.co.in

एचएसबीसी बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर | HSBC bank credit card customer care toll free number

एचएसबीसी बैंक अपने बैंक का क्रेडिट कार्ड धारक ग्राहकों का खासतौर पर ध्यान रखता है क्रेडिट कार्ड धारको के लिए बैंक ने अलग से कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध करा रखे है| जिन पर आप कभी भी और किसी भी समय फ़ोन करके किसी भी प्रकार की परेशानी जैसे- क्रेडिट कार्ड से पैसे नहीं निकल रहे हो, कार्ड सही से काम नहीं कर रहा हो, क्रेडिट कार्ड खो गया हो इत्यादि परेशानी का निवारण पा सकते है|

एचएसबीसी बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर – 18002673456 , 18001212208

HSBC bank Toll Free Number For NRI | एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर फॉर एनआरआई

एचएसबीसी भारत में रहने वाले और भारत से बाहर रहने वाले सभी खाता धारको को किसी प्रकार की परेशानी ना हो उसके लिए बैंक ने अलग अलग देशो के लिए अलग अलग कस्टमर केयर नंबर (HSBC bank customer care toll free number) उपलब्ध करा रखे है|  अगर आप भारत में रह रहे है और अपने विदेश के खाते की कोई जानकारी करना चाहते है तो आपको नीचे दिए हुए नंबर पर फ़ोन करना होगा लेकिन आप केवल विदेश के खाते की जानकारी ले सकते है- 

एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर नंबर कनाडा (HSBC bank customer care toll free number Canada)   –   18776744722

एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर नंबर ऑस्ट्रेलिया (HSBC bank customer care number Australia)   –   1300 787 414

एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर नंबर इंडोनेशिया (HSBC bank customer care toll free number Indonesia)   –   001 8030176404

एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर नंबर होंग कोंग (HSBC bank customer care number Hong Kong )   –   852 2822 3986

एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर नंबर सिंगापुर (HSBC bank customer care number Singapore)   –   65 6533 5462

एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर नंबर बहरीन (HSBC bank customer care number Bahrain)   –   973 1756 9645

एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर नंबर कुवैत (HSBC bank customer care number Kuwait)   –   965 2223 0727

एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर नंबर ओमान (HSBC bank customer care number Oman)   –   968 2476 2727

एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर नंबर क़तर (HSBC bank customer care number Qatar)   –   974 4432 8325

एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर नंबर सऊदी अरबिया (HSBC bank customer care number Saudi Arabia)   –   9661 276 4163

एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर नंबर यूनाइटेड किंगडम (HSBC bank customer care number United Kingdom)   –   080 03285902

एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर नंबर यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (HSBC bank customer care number United Arab Emirates)   –  800 4393   

एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर नंबर यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका (HSBC bank customer care number United States of America)   –  1877 674 4722     

एचएसबीसी बैंक की आधारिक वेबसाइट

आज के समय में फ्रॉड बहुत ज्यादा होने लगा है, इसीलिए हम सभी को सावधान रहना बहुत ज्यादा जरुरी है| ऊपर हमने आपको एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध कराए है| लेकिन ऊपर बताए गए नंबरो पर कॉल करने से पहले इन नंबरो की जांच जरूर कर लें| हमेशा एचएसबीसी बैंक की आधारिक और ऑफिसियल साईट पर दिए गए नंबर पर ही कॉल करें| गलत नंबर पर कॉल करने की वजह से कई बार इंसान नुक्सान उठा लेता है| अगर आपको बैंक की ऑफिसियल साईट के बारे में जानकारी नहीं है तो अब हम आपको एचएसबीसी बैंक की ऑफिसियल साइट का लिंक दे रहे है
एचएसबीसी बैंक की ऑफिसियल साइट – https://www.hsbc.co.in/help/contact/

निष्कर्ष – हम आशा करते है की आपको हमारे लेख एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर (HSBC bank customer care toll free number, HSBC helpline number) में दी गई जानकारी पसंद आई होगी| लेकिन हम आपको अंत में सलाह देंगे की किसी भी नंबर पर कॉल करने से पहले नंबर की जांच जरूर कर लें| काफी सारे मामलो में बैंक के नंबर बदल सकते है ऐसे में गलत नंबर पर साल करने से आपको नुक्सान उठाना पड़ सकता है| आपको बैंक के नंबर के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप गूगल या बिंग पर एचएसबीसी बैंक कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर (HSBC bank customer care toll free number, HSBC helpline number) लिखकर सर्च कर सकते है|

Please Read More – इंडसइंड बैंक कस्टमर केयर नंबर | indusind bank customer care Toll free number

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!