IRFC Share Price Target : इंडियन रेलवे के बारे में तो आप सभी जानते ही है, लेकिन कया आप जानते है की रेलवे को अपने विस्तार के लिए या रेलवे के प्रोजेक्ट के लिए फंड कौन देता है तो हम आपको बता दें की रेलवे को अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए फंड इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन ( Indian Railway Finance Corporation) या IRFC देता है| सरकारी कंपनी होने की वजह से इस कंपनी के शेयर में अच्छा उछाल आने की उम्मीद है, इस शेयर पर काफी बड़े बड़े निवेशकों की नजर बनी हुई है| आज हम अपने इस लेख में IRFC शेयर के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है, अगर आप यह जानना चाहते है की आने वाले सालो में इस कंपनी के शेयर की कीमत कितनी पहुँच सकती है तो लेख को अंत तक जरूर पड़ें| चलिए अब हम आपको IRFC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है
Table of Contents
IRFC Share Price Target 2023 | इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन शेयर प्राइस टारगेट 2023
IRFC की फुल फॉर्म है इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन ( Indian Railway Finance Corporation), आपको नाम से ही समझ में आ गया होगा की यह रेलवे से सम्बंधित कंपनी है| दरसल IRFC कंपनी रेलवे को फाइनेंसियल मदद करता है, भारतीय को जब भी पैसे की जरुरत पढ़ती है तो वो IRFC से पैसे लेता है| काफी सारे लोगो के मन में यह सवाल होता है IRFC प्राइवेट कंपनी है या सरकारी, तो हम आपको बता दें की IRFC एक सरकारी कंपनी है। इस कंपनी का अधिकतर हिस्सा सरकार के पास मौजूद होने के साथ साथ IRFC एक तरह से Monopoly बिजनेस के रूप में काम कर रही है| हालाँकि इस सेक्टर किसी अन्य कंपनी के ना होने की वजह से सभी प्रकार के लाभ IRFC कंपनी को पहुँचता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से कंपनी का प्रॉफिट लगातार अच्छी तरह से ग्रो होता हुआ दिखाई दे रहा हैं। IRFC कंपनी जिस दिन से शेयर मार्केट में लिस्टेड हुई तभी से ठीक थाक प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है जिसकी वजह से शेयरहोल्डर को उतना अच्छा रिटर्न मिला नहीं है|
हालाँकि इस स्टॉक की ग्रोथ उतने तेजी से नहीं देखने को मिली है जितनी इस स्टॉक से उम्मीद थी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की IRFC स्टॉक अच्छा रिटर्न नहीं देने वाला है| इस स्टॉक से काफी उमीदें लगाई जा रही है, जैसे जैसे इस स्टॉक के शेयर की कीमत में गिरावट आती है वैसे वैसे इस कंपनी के शेयर बड़े बड़े निवेशक काफी बड़ी मात्रा में इसके शेयर की खरीदारी करते दिखाई देने वाले है| जिसकी वजह से आने वाले समय में इस स्टॉक के शेयर की कीमतों में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है| ऐसे में शेयर की कीमत की बात करें तो IRFC share price target 2023 तक IRFC शेयर की कीमत लगभग 38 रूपए के आसपास पहुँचती हुई दिखाई देने वाली है|
- और अधिक पढ़ें – Adani green share price target
IRFC Share Price Target 2024 | इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन शेयर प्राइस टारगेट 2024
कंपनी के बिजनेस को देखें तो आने वाले समय में कंपनी का बिज़नस बढ़ने के लिए बहुत ज्यादा अवसर नजर आ रहे है| भारतीय सरकार भी आने वाले दिनों में Railway Infrastructure में इन्वेस्टमेंट के ऊपर काफी सारी घोषणाएं करती हुई नजर आने वाली है, भारतीय सरकार के द्वारा की गई घोषणाओं का सीधा फायदा इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन कंपनी को पहुँचता हुआ दिखाई देने वाला है| क्योंकि रेलवे को फंडिंग IRFC कंपनी के द्वारा ही मिलती है, इस वजह से आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ में काफी तेजी देखने को मिल सकती है। सरकार रेलवे को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर नई नई घोषणा करती है और रेलवे भी जल्द से जल्द रेलवे लाइन को फैलाने पर काफी ज्यादा जोर देती हुई नजर आ रही है| आज भी भारत के कुछ राज्यो में ऐसे क्षेत्र भी है जहाँ पर आज भी रेलवे लाइन मौजूद नहीं है| IRFC कंपनी के पिछले कुछ सालो का बिजनेस देखें तो कंपनी के प्रॉफिट में लगातार ग्रोथ होती हुई नजर आई है, जिसकी वजह से कंपनी काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है| ऐसे में शेयर होल्डर्स को भी अच्छा मुनाफा होता हुआ दिखाई देने वाला है, कंपनी की ग्रोथ में तेजी का असर कंपनी के शेयर की कीमतों में भी देखने को मिलने वाला है| आने वाले समय में शेयर की कीमती की बात करें तो IRFC share price target 2024 तक शेयर की कीमत लगभग 49 रूपया आसानी से पहुँच सकती है|
IRFC Share Price Target 2025 | इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन शेयर प्राइस टारगेट 2025
अगर आप इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन ( Indian Railway Finance Corporation) या IRFC share शार्ट टर्म के लिए खरीद रहे है तो हो सकता है की आपको आपकी उम्मीद के अनुसार रिटर्न ना मिलें लेकिन अगर आप IRFC share लॉन्ग टर्म के लिए खरीदते है तो शायद यह शेयर आपको आपकी उम्मीद से भी ज्यादा रिटर्न देता हुआ दिखाई दे सकता है| इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन शेयर खरीदने का एक और फायदा यह भी है की यह शेयर आपको अच्छा रिटर्न देने के साथ साथ बढ़िया डिविडेंड भी देता हैं। डिविडेंड पर नजर डालें तो कंपनी हर साल अपने शेयरहोल्डर को 3 पतिशत से भी ज्यादा डिविडेंड देती है, जिससे शेयर होल्डर्स को काफी अच्छी इनकम हो जाती हैं। यह तो आप जानते ही है की IRFC एक गवर्मेंट कंपनी होने की वजह से कंपनी की ग्रोथ में बहुत ज्यादा तेजी को शायद ना मिले लेकिन ग्रोथ होने की पूरी संभावना है| अगर आप किसी ऐसे स्टॉक को ढूंढ रहे है जिसमे रिटर्न भले ही कम हो लेकिन रिटर्न लगातार मिले और रिटर्न के साथ अच्छा डिविडेंड भी मिले तो लेना चाहते हो तो Indian Railway Finance Corporation या IRFC स्टॉक आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है| आने वाले समय में शेयर की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल सकता है, IRFC share price target 2025 तक शेयर की कीमत लगभग 77 रुपए के आस पास पहुँचती हुई दिखाई दे सकती है|
IRFC Share Price Target 2026 | इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन शेयर प्राइस टारगेट 2026
Indian Railway Finance Corporation या IRFC कंपनी का मैनेजमेंट काफी अनुभवी और शानदार है जो अच्छी तरह से जानता है की कैसे अपने कंपनी का रेवेन्यू बढ़ाया जा सकता है| जिस तरह कंपनी का मैनेजमेंट काम कर रहा है उससे आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ में उछाल आता हुआ नजर आने वाला है| किसी भी कंपनी की ग्रोथ में मैनेजमेंट का अहम् योगदान होता है, IRFC सरकारी कंपनी होने के कारण कंपनी का मैनेजमेंट काफी अनुभवी है| मैनेजमेंट भविष्य में आने वाले अवसरों का ख्याल रखते हुए अपने बिजनेस को बढ़ाते हुए नजर आ रहा है| आने वाले सालो में रेलवे का काम बढ़ता हुआ दिखाई देने वाला है जिसका फाइनेंस कंपनी को ही करना है, मैनेजमेंट भविष्य में आने वाली जरूरतों के हिसाब से रेलवे को फण्ड देगा जिसका फायदा IRFC कंपनी को पहुँचता हुआ नजर आने वाला है| सरकारी कंपनी होने की वजह से कंपनी के पीछे सर्कार का सपोर्ट मौजूद है, ऐसे में कंपनी के ग्रो होने की प्रबल संभावना नजर आ रही है| ऐसे में कंपनी के शेयर होल्डर्स को भी अच्छा मुनाफा होता हुआ नजर आने वाला है और कंपनी के शेयर की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है| ऐसे में शेयर की कीमत की बात करें तो IRFC share price target 2026 तक शेयर का प्राइस लगभग 99 रूपए पहुँचती हुई दिखाई दे सकती है|
IRFC Share Price Target 2027 | इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन शेयर प्राइस टारगेट 2027
IRFC कंपनी के पिछले कुछ समय के प्रदर्शन को देखें तो कंपनी ने शेयर होल्डर्स को अच्छा मुनाफा कराया है| उम्मीद है की आने वाले समय में भी कंपनी अच्छा रिटर्न देते हुए दिखाई दे सकती है| जब किसी भी कंपनी के पास अपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट की शानदार टीम मौजूद होती है तो उसकी ग्रोथ होने की संभावना काफी ज्यादा होती है| Indian Railway Finance Corporation के पास काफी अनुभवी टीम मौजूद है, रेलवे जब भी अपने किसी नए प्रोजेक्ट के लिए IRFC से पैसे की डिमांड करती है तो टीम इस नए प्रोजेक्ट के बारे में अच्छी तरह से एनालिसिस करती हुई दिखाई देती है, जिसका फायदा कंपनी को पहुँचता हुआ नजर आता है| ऐसे में आने वाले समय में कंपनी के शेयर की कीमतों में तेजी आते हुए दिखाई दे सकती है, ऐसे मशरे की प्राइस की बात करें तो IRFC share price target 2027 तक शेयर की कीमत लगभग 126 रूपए आसानी से पहुँचती हुई नजर आ सकती है|
IRFC Share Price Target 2028 | इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन शेयर प्राइस टारगेट 2028
जब किसी भी कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति मजबूत होती है तो उस कम्पनी के ग्रो होने की संभावना काफी ज्यादा होती है| IRFC कंपनी ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उनकी फाइनेंसियल स्थिति काफी बेहतरीन नजर आ रही है इसके अलावा कंपनी के पास सरकार का सपोर्ट मौजूद है| कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति अच्छी होने पर कंपनी किसी भी नए प्रोजेक्ट पर पैसे लगा सकती है कंपनी को किसी से कर्ज लेने की जरुरत नहीं है, जिसका सीधा लाभ IRFC कंपनी को पहुँचता हुआ नजर आने वाला है| आने वाले समय में IRFC शेयर की कीमतों में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है, IRFC share price target 2028 तक शेयर की कीमत लगभग 152 रूपए आसानी से पहुँचती हुई नजर आ सकती है|
IRFC Share Price Target 2030 | इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन शेयर प्राइस टारगेट 2030
आने वाले समय में Railway Infrastructure का काम काफी ज्यादा बढ़ता हुआ नजर आने वाला है, भारतीय रेलवे धीरे धीरे अपना विस्तार करती हुई दिखाई दे रही हैं। दरसल आज भी भारत में काफी सारे ऐसे क्षेत्र मौजूद है जहाँ पर रेलवे लाइन नहीं है, कंपनी जल्द से जल्द ऐसे जगहों पर अपनी रेलवे लाइन पहुंचाने पर फोकस कर रही है| आने वाले दिनों में रेलवे के बहुत सारे बड़े बड़े प्रोजेक्ट देखने को मिलने वाले है, रेलवे के इन प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ने वाली है| रेलवे के इन बड़े बड़े प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए फण्ड IRFC ही देने वाला हैं, बड़ी मात्रा में फण्ड देने का लाभ IRFC कंपनी को पहुँचता हुआ दिखाई देने वाला है जिसकी वजह से कंपनी के ग्रो करने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई देने वाली है| आने वाले सालो में शेयर होल्डर्स को भी अच्छी कमाई होती हुई दिखाई देने वाली है, Indian Railway Finance Corporation शेयर की कीमतों में भी अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है| ऐसे में शेयर की कीमत की बात करें तो IRFC share price target 2030 तक शेयर की कीमत लगभग 240 रूपए के आसपास पहुँचती हुई नजर आने वाली है|
IRFC Share Price Target Table | इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन शेयर प्राइस टारगेट
YEAR | IRFC Share Price Target |
IRFC Share Price Target in 2023 | Rs 38 |
IRFC Share Price Target in 2024 | Rs 49 |
IRFC Share Price Target in 2025 | Rs 77 |
IRFC Share Price Target in 2026 | Rs 99 |
IRFC Share Price Target in 2027 | Rs 126 |
IRFC Share Price Target in 2028 | Rs 152 |
IRFC Share Price Target in 2030 | Rs 240 |
IRFC शेयर का भविष्य कैसा रहेगा
अगर आपने IRFC कंपनी के शेयर खरीदें है या खरीदने का विचार बना रहे है तो आपके मन में कंपनी के भविष्य को लेकर काफी सारे सवाल होंगे जैसे IRFC भविष्य में कितना बढ़ेगा या IRFC शेयर खरीदना चाहिए या नहीं इत्यादि| IRFC कंपनी की सबसे अच्छी बात यह है की IRFC कंपनी का बिजनेस Monopoly होने की वजह से कंपनी का भविष्य काफी बेहतरीन दिखाई दे रहा है| IRFC कंपनी गवर्मेंट होने की वजह से कंपनी के पास सरकार का सपोर्ट भी मौजूद है जिसकी वजह से कंपनी के शेयर में रिस्क बहुत ही कम नजर आ रहा है| गवर्मेंट का सपोर्ट होने की वजह से आने वाले सालो में कंपनी की ग्रो में तेजी देखने को मिल सकती है| पिछले कुछ सालो के प्रदर्शन को देखें तो कंपनी ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति भी काफी अच्छी नजर आ रही है, जिसकी वजह से आने वालेसालो में कंपनी तेजी से ग्रो करती हुई नजर आने वाली है| IRFC कंपनी का मैनेजमेंट भी काफी ज्यादा अनुभवी होने की वजह से मैनेजमेंट भविष्य को देखते हुए जो प्लान बना रहा है उससे आने वाले सालो में कंपनी में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलने वाली है|
IRFC शेयर में रिस्क है या नहीं
IRFC कंपनी के शेयर खरीदते समय आपको कंपनी के रिस्क के बारे में जानना बहुत ज्यादा जरुरी है| हर एक कंपनी के शेयर में मुनाफा है तो रिस्क भी जरूर होता है, तो चलिए अब हम इस शेयर में रिस्क की बात करते है, IRFC कंपनी का बिजनेस ज्यादा फैला हुआ नहीं है कंपनी का पूरा बिजनेस Indian railway पर निर्भर हैं। पूरा बिजनेस रेलवे पर निर्भर होना सही नहीं है यह भी एक रिस्क है क्योंकि आने वाले सालो में अगर सरकार अपनी पॉलिसी के अन्दर परिवर्तन करती है तो इसका नुक्सान IRFC कंपनी को पहुँचता हुआ नजर आने वाला है| भविष्य में अगर सरकार रेलवे को प्राइवेट करती है तो IRFC का बिजनेस पूरी तरीके से खत्म होता हुआ दिखाई दे सकता है| फिलहाल तो ऐसा कुछ नहीं है लेकिन अगर आप इस कंपनी के शेयर खरीद रहे है तो आपको इस रिस्क को भी अपने दिमाग में जरूर रखना चाहिए| दूसरे रिस्क पर नजर डालें तो कंपनी रेलवे के बड़े बड़े प्रोजेक्ट को फण्ड प्रदान कर रही है ऐसे में आहार आने वाले समय में किसी भी कारणवश अगर रेलवे इस फण्ड को नहीं लोटा पाई तो इसका असर सीधा IRFC कंपनी पर दिखाई देने वाला है ऐसे में कंपनी की ग्रोथ में गिरावट देखने को मिलने वाली है, जिसका असर कंपनी के शेयर की कीमतों में भी देखने को मिलने वाला है| सरकारी कंपनी होने के कारण हो सकता है IRFC कंपनी के नुक्सान की भरपाई सर्कार कर दें, लेकिन फिर भी किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के रिस्क जरूर देखने चाहिए|
IRFC शेयर खरीदने में हमारी राय
अगर आप Indian Railway Finance Corporation या IRFC कंपनी के शेयर शार्ट टर्म के लिए खरीद रहे है तो आपको लाभ कम मिल सकता है लेकिन अगर आप IRFC कंपनी के शेयर लॉन्ग टर्म के हिसाब से खरीद रहे है तो यह शेयर आपको अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकता है| सरकारी कंपनी होने की वजह से कंपनी के ग्रो होने की संभावना काफी ज्यादा दिखाई दे रही है, लेकिन किसी भी कंपनी के शेयर बिना एनालिसिस के नहीं खरीदने चाहिए, किसी भी शेयर में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए शेयर तब खरीदना चाहिए जब रिस्क कम हो और इसकी जानकारी एनालिसिस से ही मिलती है| IRFC शेयर खरीदने से पहले एनालिसिस और फाइनेंस एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें|
हम आशा करते है की आपको हमारे लेख IRFC Share Price Target in 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 में दी गई जानकारी पसंद आई होगी लेकिन किसी भी कारणवश अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद नहीं आई है या आप IRFC शेयर के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो गूगल या बिंग पर IRFC Share Price Target in 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2030 लिखकर जानकारी प्राप्त कर सकते है|