Sat. Sep 30th, 2023
ITC Share Price Target

ITC Share Price Target : ITC कंपनी के बारे में तो आप सभी भली भांति जानते ही होंगे, ITC कंपनी के शेयर की कीमत में ग्रोथ दिखाई दे नहीं रही है| यह स्टॉक जब से शेयर मार्किट में लिस्टेड हुई है तब से कंपनी का प्रदर्शन काफी बेहतरीन दिखाई दे रहा है, बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति काफी मजबूत दिखाई दे रही है, आने वाले समय में कंपनी के शेयर की कीमतों में अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है| भविष्य में आने वाले अवसरों को देखते हुए काफी सारे बड़े बड़े निवेशकों की नजर इस शेयर पर बनी हुई है, लगभग सभी निवेशक शेयर की कीमतों में गिरावट का इन्तजार कर रहे है| FMCG सेक्टर की बात करें तो इस सेक्टर में आने वाले दिनों में काफी बड़ा स्कोप दिखाई दे रहा है, जिसका सीधा फायदा ITC जैसी कम्पनियो को मिलता हुआ दिखाई देने वाला है| कंपनी को लाभ मिलने की वजह यह भी है की इस सेक्टर की पुरानी कम्पनियो में से एक है| अगर आप शेयर मार्किट में निवेश करते है और आप इस स्टॉक में निवेश करना चाहते है तो निवेश करने से पहले आपको कंपनी का एनालिसिस जरूर कर लेना चाहिए| कंपनी का एनालिसिस करने से आपको साल के हिसाब से शेयर की कीमतों का अंदाजा लग सकता है जिससे आपको शेयर खरीदने में आसानी हो सकती है| चलिए अब हम आपको ITC Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है

ITC Share Price Target 2022 | आईटीसी शेयर प्राइस टारगेट 2022

ITC कंपनी के बारे में काफी इंसान जानते है लेकिन इसके किसी ना किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल हर इंसान ने जरूर किया होगा| ITC कंपनी के बहुत सारे प्रोडक्ट्स मार्केट में देखने को मिल जाएंगे| हालाँकि इस कंपनी के शेयर की कीमतों में उतना उछाल अभी देखने को नहीं मिला है जितना की इस शेयर से उम्मीद की जा रही है, फिलहाल शेयर की कीमत एक रेंज के आस पास घूमती हुई नजर आ रही है| ITC स्टॉक की ग्रोथ काफी धीमी है लेकिन भविष्य काफी उज्जवल दिखाई दे रहा है, पिछले कुछ सालो में कंपनी ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है| अगर आपने इस शेयर को खरीदा है या शेयर खरीद कर मुनाफा कमाना चाहते है तो आपको शेयर को लम्बे समय तक होल्ड करना पड़ेगा| फिलहाल इस कंपनी के शेयर की कीमतों में कोई बड़ा उछाल देखने को नहीं मिलने वाला है, ITC share price target 2022 तक कंपनी के शेयर की कीमत लगभग 290 रूपए के आस पास पहुँचती हुई दिखाई दे सकती है|

ITC Share Price Target 2023 | आईटीसी शेयर प्राइस टारगेट 2023

शुरुआत में ITC कंपनी काफी कम प्रोडक्ट के साथ मार्किट में आई थी धीरे धीरे कंपनी के प्रोडक्ट ने मार्किट अच्छी पकड़ बना ली उसके बाद कंपनी ने लगातार अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी की है| FMCG सेक्टर के बाजार में कंपनी ने अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली है, और कंपनी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही है| हर साल कंपनी के प्रॉफिट में बढ़ोतरी होने से कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति काफी मजबूत हो गई है, जब किसी भी कंपनी की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है तो कंपनी को अपना बिजनेस बढ़ने के लिए पैसे उधार नहीं लेने पड़ने वाले है| अगर कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए कर्ज लेती है तो कंपनी के ऊपर कर्ज और उसका ब्याज चुकाने की वजह से ग्रोथ उतनी नहीं हो पाती है जितनी होनी चाहिए| धीरे धीरे ITC ने अपने बिजनेस काफी ज्यादा फैला दिया है, कंपनी बहुत सारे बिज़नस पर फोकस करती हुई नजर आ रही है जिसके चलते कंपनी की सही वैल्यू का पता करना काफी मुश्किल है| ITC की तरफ से Demerger की खबरे भी सुनाने को मिलती रहती है अगर कंपनी ऐसा कर लेती है तो कंपनी की ग्रोथ में काफी तेजी देखने को मिलने वाली है जिसका असर शेयर की कीमतों पर पड़ता हुआ दिखाई देने वाला है| ऐसे में शेयर होल्डर्स को भी अच्छा रिटर्न मिलता हुआ दिखाई दे सकता है, कंपनी के शेयर की कीमत की बात करें तो ITC share price target 2023 तक शेयर की कीमत लगभग 350 रूपए देखने को मिल सकती है|

ITC Share Price Target 2024 | आईटीसी शेयर प्राइस टारगेट 2024

ITC कंपनी के शानदार प्रदर्शन के पीछे कंपनी के बेहतरीन प्रोडक्ट का अहम् रोल है, कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट्स को बेहतरीन बनाने के साथ साथ नए नए प्रोडक्ट लांच करती रहती है| किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम का मुख्य रोल होता है, कंपनी के पास काफी अनुभवी और बेहतरीन रिसर्च टीम मौजूद है| टीम एक से बढ़कर एक नए प्रोडक्ट की रिसर्च करके उन्हें मार्किट में लांच कर रही है, कंपनी के काफी सारे नए प्रोडक्ट्स ने भी मार्किट में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है| रिसर्च टीम घरेलू मार्किट के साथ साथ विदेशी मार्किट पर भी फोकस करती हुई नजर आ रही है| कंपनी जैसे जैसे मार्किट में नए नए प्रोडक्ट उतार रही है उससे कंपनी की सेल्स में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है, जिससेशरे की कीमतों में भी ग्रोथ देखने को मिलने वाली है| ऐसे में शेयर के प्राइस की बात करें तो ITC share price target 2024 तक शेयर की कीमत लगभग 580 रूपए के आस पास पहुँचती हुई नजर आ सकती है|

ITC Share Price Target

ITC Share Price Target 2025 | आईटीसी शेयर प्राइस टारगेट 2025

शेयर मार्किट में लिस्टेड कम्पनियो में ITC एक ऐसा स्टॉक है जिसे अगर आप लम्बे समय के लिए होल्ड करते है तो यह स्टॉक आपको काफी अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकता है| कंपनी के पिछले कुछ वर्षो को देखकर इतना तो साफ़ है की कंपनी का Fundamental काफी बेहतरीन है| किसी भी कंपनी का बिजनेस बढ़ाने के लिए मैनेजमेंट का मुख्य रोल होता है, कंपनी का मैनेजमेंट बहुत शानदार और अनुभवी है| मैनेजमेंट भविष्य को देखते हुए प्लान बना रहा है जिसका फायदा कंपनी को आने वाले सालो में मिलता हुआ दिखाई देने वाला है, जिससे कंपनी के Profit और Revenue में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलने वाली है| मैनेजमेंट लगातार कंपनी के बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस करता हुआ नजर आ रहा है, कंपनी के पास फाइनेंस की टेंशन नहीं होने की वजह से मैनेजमेंट जब चाहे तब बिजनेस का विस्तार कर सकता है| जैसे जैसे कंपनी का विस्तार होगा वैसे वैसे कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलने वाली है| हालाँकि फिलहाल कंपनी के शेयर एक रेंज के आसपास ही घूमता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन जब यह स्टॉक बढ़ेगा तो निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न देता हुआ दिखाई देने वाला है| कंपनी के शेयर की बात करें तो ITC share price target 2030 शेयर की कीमत लगभग 850 रुपए के आस पास आसानी से पहुँचती हुई दिखाई देने वाली है|

ITC Share Price Target 2030 | आईटीसी शेयर प्राइस टारगेट 2030

ITC कंपनी का मैनेजमेंट अपने बिजनेस के FMCG सेक्टर पर सबसे ज्यादा फोकस करता हुआ नजर आ रहा है, मैनेजमेंट जानता है की इस सेक्टर में आने वाले दिनों में काफी ज्यादा अवसर नजर आने वाले है| कम्पनी मैनेजमेंट लगातार नए नए प्रोडक्ट को भी मार्केट में लांच कर रहा है, पूरी उम्मीद है की आने वाले सालो में कंपनी इस सेक्टर के मार्केट का एक बड़ा हिस्सा अधिग्रहण करती हुई नजर आ सकती है| मैनेजमेंट घरेलू मार्किट के साथ साथ विदेशी मार्किट में भी अपनी पकड़ को मजबूत बनाने की कोशिश करती हुई नजर आ रही है| FMCG सेक्टर की बात करें तो यह एक ऐसा सेक्टर जिसका भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है, कोरोना काल में भी इस सेक्टर की कम्पनियो के शेयर की कीमतों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी| अगर ITC कंपनी भविष्य में आने वाले अवसरों का लाभ ले लेती है तो आने वाले सालो में कंपनी काफी बड़ी होती हुई नजर आने वाली है, जिसकी वजह से कंपनी की ग्रोथ में भी तेजी देखने को मिलने वाली है| कंपनी की ग्रोथ का असर शेयर की कीमतों में देखने को मिलने वाला है, वर्ष 2030 तक शेयर की कीमतों में भी अच्छा उछाल नजर आ सकता है ऐसे में शेयर की कीमत की बात करें तो इस सेक्टर का एक बड़ा कंपनी होते नजर आनेवाले हैं। जिससे शेयर प्राइस भी बड़ी उछाल देखने को मिलने वाली हैं, ITC share price target 2030 तक शेयर की कीमत लगभग 2300 रूपए के आसपास पहुँचता हुआ दिखाई दे सकती है|

ITC Share Price Target Table | आईटीसी शेयर प्राइस टारगेट टेबल

YEARITC Share Price Target
ITC Share Price Target in 2022Rs 290
ITC Share Price Target in 2023Rs 350
ITC Share Price Target in 2024Rs 580
ITC Share Price Target in 2025Rs 850
ITC Share Price Target in 2030Rs 2300

भविष्य के हिसाव से ITC का शेयर

अगर आप ITC शेयर खरीद रहे है तो यह बिलकुल ना समझे की आपको इस शेयर से बहुत जली या बेहद कम समय में बहुत ज्यादा लाभ प्राप्त होने वाला है| लेकिन अगर आप यह सहरे लम्बे समय के लिए खरीद रहे है तो आने वाले सालो में यह शेयर आपको बेहतरीन मुनाफा करा सकता है| कंपनी का मैनेजमेंट लगातार भविष्य को देखते हुए काफी बड़े बड़े प्लान पर फोकस करता हुआ नजर आ रहा है, जिसका फायदा आने वाले समय में कंपनी को पहुँचता हुआ दिखाई देगा| फिलहाल ITC मैनेजमेंट अपने बिजनेस के तंबाकू सेक्टर को अलग करने पर फोकस कर रहा है, मैनेजमेंट होटल और FMCG सेक्टर पर सबसे ज्यादा फोकस कर रहा है क्योंकि इन सेक्टर का भविष्य काफी बेहतरीन नजर आ रहा है| तम्बाकू सेक्टर को अलग करने के पीछे एक खास वजह भी है, दरसल काफी सारे बड़े इन्वेस्टर ऐसे है जो तम्बाकू सेक्टर में इन्वेस्ट करने से बच रहे है, तम्बाकू सेक्टर अलग करने से वो सभी इन्वेस्टर कंपनी में आराम से इन्वेस्ट कर सकते है| ऐसे इन्वेस्टर जो तम्बाकू सेक्टर में इन्वेस्ट नहीं करना चाहते है उनके लिए FMCG और होटल सेक्टर काफी लाभकारी सेक्टर साबित हो सकता है क्योंकि कंपनी भी इन सेक्टरों पर काफी ज्यादा ध्यान देती हुई दिखाई दे रही है|

इस कंपनी में निवेशक अधिक से अधिक इन्वेस्ट करने की इच्छा इसलिए रखते है क्योंकि यह कंपनी शेयर होल्डर्स को अच्छा डिविडेंट भी देती है, जिससे शेयर होल्डर का मुनाफा काफी बढ़ जाता है| जैसे जैसे कंपनी में इन्वेस्टर की संख्या बढ़ती है, उससे कंपनी की ग्रोथ में बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है, जिसकी वजह से कंपनी के शेयर की कीमते तेजी से बढ़ते हुए नजर आने वाली है| अगर आप इस स्टॉक में लगातार इन्वेस्ट करते रहेंगे तो यह स्टॉक आपको हर साल एक अच्छी इनकम कराता हुआ नजर आने वाला है|
पिछले कुछ सालो में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति काफी अच्छी है इसके अलावा कंपनी Fundamentally भी बहुत ही मजबूत दिखाई दे रही है| कंपनी काफी पुरानी होने की वजह से पब्लिक का विश्वास जितने में कामयाब होती हुई नजर आती है| हालाँकि फिलहाल शेयर की चाल थोड़ी धीमी है लेकिन आने वाले समय में शेयर तेजी देखने को मिलने वाली है जिससे शेयर होल्डर्स को काफी अच्छा रिटर्न मिलता हुआ दिखाई देने वाला है|

ITC शेयर में सबसे बड़ा रिस्क

शेयर मार्किट में प्रॉफिट है तो रिस्क भी है, ITC के स्टॉक में कुछ रिस्क ऐसे है जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए| ITC सबसे बड़ा रिस्क यह है की कंपनी के बिजनेस जिन सेक्टरों में काम कर रही है उनमे से एक सेक्टर है सिगरेट का बिजनेस, इस सेक्टर से कंपनी का काफी ज्यादा रेवेन्यू प्राप्त होता है| लेकिन तम्बाकू सेक्टर को लेकर भविष्य में सरकार अपने नियम में कुछ बदलाव करती है तो इसका असर कंपनी के प्रॉफिट पर बहुत ज्यादा पड़ने वाला है|

सरकार तम्बाकू के बिजनेस पर रोक लगाने लगे या नियम कड़े करती है तो इससे कंपनी की ग्रोथ कम हो सकती है| इसके आलावा रिस्क की बात करें तो FMCG सेक्टर में भविष्य में काफी ज्यादा अवसर नजर आ रहे है, जिसके चलते इस सेक्टर में काफी सारी नई नई कम्पनियाँ मार्किट में उतरती हुई दिखाई देने वाली है| मार्किट में कॉम्पिटिशन बढ़ने का असर कंपनी की सेल्स पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे सकता है, जिससे शेयर की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल सकती है|

हमारी राय

अगर आप लम्बी अवधि के लिए ITC शेयर खरीद रहे है तो आने वाले सालो में यह शेयर आपको काफी अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकता है| यह तो हम सभी जानते है की आने वाले दिनों में भी FMCG सेक्टर की डिमांड बढ़ती हुई नजर आएगी लेकिन किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले आपको उस कंपनी के बारे में एनालिसिस जरूर कर लेनी चाहिए| किसी भी शेयर में नुक्सान की संभावनाओं को कम करने के लिए स्टॉक में सही समय पर निवेश करना बहुत ज्यादा जरुरी है, स्टॉक का सही समय पता करने के लिए आपको एनालिसिस की जरुरत होती है| इसके अलावा अपने फाइनेंसियल एक्सपर्ट्स से भी सलाह लें, अपनी मर्जी से कभी भी किसी कंपनी के शेयर नहीं खररदेने चाहिए, बिना एनालिसिस और अपनी मर्जी से शेयर खरीदने से आपको नुक्सान भी हो सकता है|

ITC स्टॉक में निवेश करना सही है या नहीं ?

ITC शेयर खरीदने से पहले काफी सारे इंसानो के मन में यह सवाल रहता है की इस स्टॉक के शेयर खरीदने चाहिए या नहीं? अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो हम आपको बता दें की अगर आप ITC शेयर कम समय के लिए खरीद रहे है तो शेयर आपको शायद आपकी उम्मीद के हिसाब से रिटर्न ना दे पाएं लेकिन अगर आप इस शेयर को लम्बे समय के लिए खरीद रहे है तो यह शेयर आपको बेहतरीन रिटर्न दे सकता है|

कंपनी के ग्रोथ होने के पीछे काफी सारे कारण होते है, अगर आपके मन में यह सवाल है की कंपनी के ऊपर कर्ज है या नहीं तो हम आपको बता दें की कंपनी के ऊपर कर्ज ना के बराबर है जिसे कंपनी जब चाहे तब उतार सकती है| कंपनी के पास रिजर्व में इतना पैसा मौजूद है जिससे कंपनी जब चाहे तब कर्जमुक्त हो सकती है और कर्जमुक्त कंपनी काफी तेजी से ग्रोथ करती है|

हम आशा करते है की आपको हमारे लेख ITC Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 में दी गई जानकारी पसंद आई होगी लेकिन अगर आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है और आप ITC शेयर के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो गूगल या बिंग पर ITC Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 लिखकर सर्च कर सकते है| लेकिन एक बात का ख्याल हमेशा रखें की कभी भी किसी के भी कहने से शेयर मार्किट में निवेश नहीं करना चाहिए, वरना आपको नुक्सान उठाना पड़ सकता है|

ITC share price target long term | ITC share price target tomorrow | ITC share price target prediction | ITC share price target in future | ITC share price target next week

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!