Sat. Sep 30th, 2023
ITI ka Full Form in Hindi

ITI ka Full Form in Hindi – अगर आप आईटीआई की फुल फॉर्म सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पहुँच गए है आज हम अपने इस लेख में आपको आईटीआई की फुल फॉर्म के साथ साथ आईटीआई से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे आईटीआई का कोर्स कौन कर सकता है? आईटीआई के बाद जॉब कहाँ मिलती है? आईटीआई करने के बाद कितनी सैलेरी मिलती है? आईटीआई के प्रमुख कॉलेज इत्यादि के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है|

प्रत्येक माँ बाप अपने बच्चे का बेहतर भविष्य बनाने के लिए परेशान रहते है| जो माँ बाप अपने बच्चे को जल्दी प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते है या आप ऐसे भी कह सकते है की अगर आपकी इनकम कम है और आप अपने बच्चे को प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते है तो आईटीआई आपकी लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है| आईटीआई का नाम तो लगभग सभी इंसानो ने सुना ही होगा लेकिन iti ki full form के बारे काफी इंसान नहीं जानते है, ऐसे में इंसान इंटरनेट पर iti full form in hindi, iti ka full form in eglish, iti ka full form kya hai, iti ka full form kya hota hai, iti ki full form kya hoti hai, आईटीआई की फुल फॉर्म, आईटीआई की फुल फॉर्म बताओ, आईटीआई का फुल फॉर्म कया है? इत्यादि सर्च करते है|

आज हम अपने इस लेख में आईटीआई की फुल फॉर्म बताने के साथ साथ कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आईटीआई में प्रवेश कैसे ले सकते है? आईटीआई में कौन कौन से कोर्स होते है? आईटीआई कितने साल की होती है? आईटीआई करने के बाद कितनी सैलेरी मिलती है? इत्यादि के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है| चलिए सबसे पहले हम आपको आईटीआई की फुल फॉर्म (ITI ka Full Form in Hindi) के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है

Table of Contents

ITI ka Full Form in Hindi | आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है? | ITI Full Form in Hindi

अब हम आपको आईटीआई की फुल फॉर्म हिंदी और इंग्लिश दोनों में बताने वाले है| ITI ka Full Form in Hindi hai Industrial Training Instute और आईटीआई का हिंदी में अर्थ है औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान|

name form
ITI Full Form in English Industrial Training Institute
ITI Full Form in Hindi औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
ITI Age Limit 14 से 40 वर्ष
ITI me Available Courses140 से ज्यादा
ITI Eligibility8वी और दसवीं पास (कम से कम 45% मार्क्स)

आईटीआई कोर्स करने में कितना समय लगता है? (Duration time of ITI Course in Hindi)

हालाँकि जब कोई भी छात्र आईटीआई में प्रवेश लेने के बारे में सोचता है तो वह यह भी जानना चाहता है की आईटीआई को करने में में कितना समय लगता है| तो हम आपको बता दें की आईटीआई में 6 महीने से लेकर 2 साल तक के कोर्स उपलब्ध है, अब यह आपका निर्णय है की आप कौन सा कोर्स चुनते है| आईटीआई (ITI Full Form in Hindi) में पढ़ाई सेमेस्टर के हिसाब से होती है अर्थात एक साल के कोर्स में दो सेमेस्टर और दो साल के कोर्स में चार सेमेस्टर होते है, कुछ लोगो का मानना है की आईटीआई में केवल लड़को के लिए होती है| जबकि सच्चाई यह है की आईटीआई में काफी सारे ऐसे कोर्स भी उपलब्ध है जिन्हे लड़कियो के लिए ही रखा गया है जैसे फैशन डिजाइनिंग, हेल्थ केयर, स्किन केयर इत्यादि कोर्स लड़किया कर सकती है|

ITI ka Full Form in Hindi

ITI में क्या पढ़ाया जाता है? (ITI Full Form in Hindi)

काफी सारे इंसानो को यह नहीं पता होता है की आईटीआई में कया पढ़ाया जाता है तो हम आपको बता दें की आईटीआई के सभी कॉलेजो में थ्योरी नॉलेज से ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज ज्यादा दी जाती है| आईटीआई कोर्स का मुख्य लक्ष्य है की छात्रों को जल्दी से जल्दी काम सिखाया जाए जिससे छात्र कोर्स करने के तुरंत बाद नौकरी पा सकें| अगर आप आईटीआई में प्रवेश लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरुरी है की आपको किस कोर्स को करना है| आईटीआई में 140 से ज्यादा कोर्स कराएं जाते है जिनमे कुछ इंजीनियरिंग की श्रेणी में आते है और कुछ गैर इंजीनियरिंग की श्रेणी में आते है| चलिए अब हम आपको आईटीआई (ITI ka Full Form in Hindi) में उपलब्ध ट्रेड की केटेगरी के बारे में बता रहे है-

आईटीआई में इंजीनियरिंग ट्रेड्स – ITI ka Full Form in Hindi

आईटीआई में 80 से ज्यादा इंजीनियरिंग ट्रेड्स उपलब्ध है, जिसमे मेकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग ट्रेड्स आदि प्रमुख होती है| अगर आप आईटीआई में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम या ट्रेड का चयन करते है तो आपको इन कोर्सो में गणित, भौतिकी और अन्य तकनीकी चीजों का अध्ययन करना होता है| आईटीआई में लगभग सभी इंजीनियरिंग ट्रेड्स कोर्स को करने के लिए 2 साल का समय दिया गया है, जिसमे चार सेमेस्टर होते है|

आईटीआई में गैर इंजीनियरिंग ट्रेड्स – 

आईटीआई में गैर इंजीनियरिंग ट्रेड्स के भी काफी सारे कोर्स उपलब्ध है, अगर आप गैर इंजीनियरिंग ट्रेड्स का चयन करते है तो इन ट्रेड्स में पढ़ाई पर कम काम पर ज्यादा जोर दिया जाता है क्योंकि इन कोर्सो की अवधि छह महीने से लेकर एक वर्ष तक होती है| इन कोर्स को करके छात्र जल्द ही काम करना शुरू कर सकते है|

चलिए अब हम आपको आईटीआई (ITI ka Full Form in Hindi) में उपलब्ध ट्रेड्स के बारे में बता रहे है, ऊपर आपने यह जाना की कोर्स कौन कौन से और कितने साल के होते है| यह तो आप सभी जान ही गए है की आईटीआई में एडमिशन आठवीं और दसवीं पास या बारहवीं पास छात्र ले सकते है| आईटीआई में आठवीं और दसवीं पास के लिए अलग अलग कोर्स उपलब्ध कराएं है चलिए अब हम आपको बताते है की आप कौन से कोर्स कर सकते है|

आईटीआई में आठवीं के बाद कौन से कोर्स कर सकते है ?

अगर आपने हाल ही में आठवीं पास की है या आप आठवीं पास है और आप कोई टेक्निकल कोर्स करना चाहते है तो आईटीआई आपकी लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है क्योंकि आईटीआई (ITI Full Form in Hindi) ही एक ऐसी जगह है जो आठवीं पास को टेक्निकल कोर्स कराती है| अगर आप आठवीं पास है तो आप निम्न में से कोई सा कोर्स चुन सकते है –

course ka naamDuration time
Wiremanदो वर्ष
Pattern Makerदो वर्ष
Cutting & Sewingएक वर्ष
Weaving of Fancy Fabricएक वर्ष
Pattern Makerएक वर्ष
Plumberएक वर्ष
Welder (Gas & Electric)एक वर्ष
Book Binderएक वर्ष
Carpenterएक वर्ष
Embroidery & Needle Workerएक वर्ष
Mechanic Tractorएक वर्ष

आईटीआई में दसवीं या बारहवीं के बाद कौन से कोर्स कर सकते है ?

अगर आप दसवीं या बारहवीं पास है या आपने हाल ही में दसवीं या बारहवीं की है तो आपकी लिए आईटीआई में काफी सारे कोर्स उपलब्ध है| चलिए अब हम आपको कुछ प्रमुख कोर्स के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है जिन्हे आप दसवीं या बारहवीं के बाद कर सकते है,इन कोर्स की अवधि एक या दो वर्ष होती है यह आपकी कोर्स पर निर्भर करता है की उसकी अवधि कितनी होती है| आईटीआई में दसवीं या बारहवीं के बाद करने के लिए प्रमुख कोर्स

CourseDuration time
Tool & Die Makerदो वर्ष
Draughtsman (Mechanical & civil )दो वर्ष
Fitterदो वर्ष
Turnerदो वर्ष
Information Technologyदो वर्ष
Refrigerationदो वर्ष
Mech. Instrumentदो वर्ष
Electricianदो वर्ष
Mechanic Motor Vehicleदो वर्ष
Mechanic Radio & T.V.दो वर्ष
Mechanic Electronicsदो वर्ष
Surveyorदो वर्ष
Diesel Mechanicएक वर्ष
Pump Operatorएक वर्ष
Motor Driving cum Mechanicएक वर्ष
Dress Makingएक वर्ष
Manufacture Foot Wearएक वर्ष
Secretarial Practiceएक वर्ष
Machinistएक वर्ष
Hair & Skin Careएक वर्ष
Fruit & Vegetable Processingएक वर्ष
Dyeing Calico Printएक वर्ष
Letter Press Machine Menderएक वर्ष
Commercial Artएक वर्ष
Leather Goods Makerएक वर्ष
Hand Compositorएक वर्ष
Foundry Manएक वर्ष
Sheet Metal Workerएक वर्ष
Cutting & Sewingएक वर्ष
Plumberएक वर्ष
Welder (Gas & Electric)एक वर्ष
Book Binderएक वर्ष
Carpenterएक वर्ष
Embroidery & Needle Workerएक वर्ष

iti me admission kaise le sakte hai ? | आईटीआई में एडमिशन कैसे लें?

अगर आप आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते है तो आईटीआई में प्रवेश लेने के दो तरीके होते है पहला तरीका होता है ऑनलाइन और दूसरा तरीका होता है ऑफलाइन| अगर आप आईटीआई (ITI ka Full Form in Hindi) में एडमिशन ऑनलाइन लेना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी स्टेट की आईटीआई ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है उसके बाद आपको ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरना होता है जिसमे आपकी जरुरी जानकारी जैसे नाम, पता और क्वालिफिकेशन इत्यादि जानकारी मांगी जाती है|

मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद सब्मिट कर दें, सब्मिट करने के बाद आपको कॉलेज की तरफ से sms या Notification मिल जाती है जिसमे एड्मिशन की डेट और आपको कौन से जरुरी Documents साथ लाने है इसकी जानकारी भी होती है| बी hके साथ ऑनलाइन फॉर्म भरकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कॉलेज वाले ऑनलाइन आवेदन लेने के बाद मेरिट लिस्ट बनाते है अगर आपका नाम लिस्ट में है तो आप अपनी पसंद का कोर्स चुन का एड्मिशन ले सकते है|

आप आईटीआई में प्रवेश ऑफलाइन भी ले सकते हैं, कुछ कॉलेजो में आईटीआई में प्रवेश सीधे भी मिल जाता है अर्थात आप अपनी डाक्यूमेंट्स लेकर कॉलेज में जाएं और उन्हें अपनी पसंद का कोर्स बताएं| कॉलेज स्टाफ आपकी डाक्यूमेंट्स चेक करते है की आपको आपकी द्वारा चुनी गई ट्रेड दी जा सकती है या नहीं| अगर आप उस ट्रेड के मानकों को पूर्ण करते है तो कॉलेज आपको उस ट्रेड में एडमिशन ले लेता है|

आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए परीक्षा होती है ?

जी हाँ, कुछ राज्यो में आईटीआई के लिए परीक्षा भी आयोजित कराई जाती है, लेकिन हर राज्य में आईटीआई (ITI Full Form in Hindi) के लिए परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है| जिस राज्य में आईटीआई के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है वहां पर सबसे पहले छात्रों से परीक्षा फॉर्म भरवाया जाता है, फिर परीक्षा आयोजित की जाती है| उसके बाद रिजल्ट बनाया जाता है और मेरिट लिस्ट के अनुसार छात्रों को प्रवेश दिया जाता है|

आईटीआई करने के क्या फायदे हैं? | Benefits of ITI in Hindi

आईटीआई कोर्स करने के फायदे कया है? अगर आप आईटीआई करना चाहते है तो आपको आईटीआई करने के फायदों के बारे में भी जानकारी होना बहुत जरुरी है| चलिए अब हम आपको आईटीआई करने के फायदे के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है

  • आईटीआई (ITI ka Full Form in Hindi) करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें थ्योरी पर कम जोर दिया जाता है यहां पर सबसे ज्यादा प्रैक्टिकल जानकारी दी जाती है, जिससे छात्र जल्दी काम करने लायक हो जाएं|
  • आप आईटीआई के माध्यम से आठवीं या दसवीं के बाद भी टेक्निकल कोर्स भी कर सकते है|
  • आईटीआई (ITI Full Form in Hindi) में प्रवेश लेने के लिए आपको किताबी ज्ञान होना जरुरी नहीं है|
  • आईटीआई के सरकारी कॉलेजो में कोई फीस नहीं ली जाती है अर्थात सरकारी कॉलेज में सभी कोर्स फ्री में कराएं जाते है, आईटीआई (ITI ka Full Form in Hindi) के प्राइवेट कॉलेजो में भी काफी कम फीस होती है|

आईटीआई में एडमिशन के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती हैं?

आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत भी होती है, चलिए अब हम आपको आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है उसकी जानकारी उपलब्ध करा रहे है –

  • छात्र के पास आठवीं/दसवीं/बारहवीं पास की मार्क्स शीट और सर्टिफिकेट होना चाहिए|
  • अगर आपने एंट्रेंस एग्जाम पास किया है तो एग्जाम पास सर्टिफिकेट होना चाहिए|
  • आईटीआई कॉलेज के द्वारा बनाई गई मेरिट लिस्ट की फोटो कॉपी, जिसमे आपका नाम हो|
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ती है|
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • कास्ट सर्टिफिकेट (अगर माँगा गया हो)
  • छात्र की आइडेंटिटी प्रूफ के लिए डाक्यूमेंट्स जैसे – वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।
  • कॉलेज के निर्देशानुसार मांगे गए दस्तावेज।

ITI Official Website list | आईटीआई ऑफिसियल वेबसाइट लिस्ट

अब हम आपको भारत के प्रमुख राज्यो की आईटीआई ऑफिसियल वेबसाइट के बारे में जानकारी दे रहे है| नीचे दी गई लिस्ट में आप अपनी राज्य की वेबसाइट जाकर आईटीआई में प्रवेश लेने की जानकारी प्राप्त कर सकते है –

StateWebsite
बिहार  https://bceceboard.bihar.gov.in/
हिमाचल प्रदेशhttps://www.hptechboard.com/
झारखंडhttps://jceceb.jharkhand.gov.in/
छत्तीसगढhttps://cgiti.cgstate.gov.in/
उत्तराखंडhttps://admission.aglasem.com/uttrakhand-iti-admission/
गुजरातhttps://itiadmission.gujarat.gov.in/
मेघालय http://dectmeg.nic.in/
चंडीगढ़http://www.itichd28.edu.in/
अरुणाचल प्रदेशhttp://indarun.gov.in/
कर्नाटकhttps://dtetech.karnataka.gov.in//kartechnical/
महाराष्ट्रhttps://www.dvet.gov.in/mr/
तेलंगानाhttps://iti.telangana.gov.in/
पश्चिम बंगालhttps://webscte.co.in/
मिजोरमhttps://itiaizawl.mizoram.gov.in/
उत्तर प्रदेश (यूपी)https://www.ncvtmis.gov.in/
हरियाणाhttps://itiharyana.gov.in/en
मध्य प्रदेश (एमपी)https://iti.mponline.gov.in/
राजस्थानhttp://www.dte.rajasthan.gov.in/
त्रिपुराhttps://itiadmission.tripura.gov.in/ecounselling/
असमhttp://assamiti.org.in/
दिल्लीhttps://itidelhiadmissions.nic.in/
केरलhttps://det.kerala.gov.in/
आंध्र प्रदेशhttps://iti.nic.in/
मणिपुरhttps://dgt.gov.in/
पंजाबhttps://itipunjab.nic.in/
जम्मू और कश्मीरhttp://itijammu.com/
तमिलनाडुhttps://skilltraining.tn.gov.in/DET/

भारत के कुछ आईटीआई कॉलेज की लिस्ट –

अब हम आपको भारत के कुछ आईटीआई (ITI Full Form in Hindi) कॉलेज के बारे जानकारी उपलब्ध करा रहे है –

आईटीआई करने के बाद जॉब कैसे प्राप्त करें ?

आज के समय में अच्छी नौकरी पाना सबसे बड़ा काम होता है या आप ऐसे भी समझ सकते है की हर इंसान अपनी लिए बेस्ट नौकरी चाहता है| अगर आपने आईटीआई से किसी भी कोर्स को कम्पलीट कर लिया है तो कोर्स खत्म होने के बाद उस कोर्स के अनुसार सरकारी और प्राइवेट कम्पनियो में जॉब ढूंढ सकते है| आज के समय में काफी सारी प्राइवेट कम्पनियां आईटीआई (ITI ka Full Form in Hindi) पास आउट को रखना पसंद करती है| हालाँकि सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि सरकारी नौकरी में एग्जाम पास करना पड़ता है कुछ जगह पर बिना एग्जाम के भी नौकरी दी जाती है| अगर आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाना चाहते है तो इसके लिए आपको इंटरनेट का सहारा लेना पड़ेगा, आज के समय में ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो ऑनलाइन जॉब प्रोवाइड कराती है या जॉब की जानकारी उपलब्ध कराती है| सबसे पहले आपको जॉब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है, रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपना रिज्यूम और जॉब केटेगरी और अन्य महत्पूर्ण जानकारी भरनी होती है सब चीजे भरने के बाद आप सूबे करते है उसके बाद जॉब पोर्टल आपकी कोर्स के हिसाब से आपको जॉब डिटेल उपलब्ध कराता है| आप अपनी पसंद की जॉब पर अप्लाई कर सकते है| अब हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जॉब पोर्टल साइट्स के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है –

आईटीआई से जुड़े कुछ अन्य सवाल [FAQs]

आईटीआई डिप्लोमा है या डिग्री ?

बहुत से लोगो के मन में यह सवाल होता है आईटीआई डिप्लोमा होता है या डिग्री, दरसल आईटीआई डिप्लोमा (ITI ka Full Form in Hindi) होता है|

आईटीआई कोर्स करने में कितना पैसा लगता है?

आईटीआई कोर्स करने में कितना पैसा लगता है यह निर्भर करता है की आप आईटीआई कहाँ से कर रहे है| अगर आप सरकारी कॉलेज से आईटीआई कर रहे है तो वहां पर आपको कुछ भी करचा करने की जरुरत नहीं क्योंकि सरकारी आईटीआई कॉलेज में कोई फीस नहीं ली जाती है| लेकिन अगर आप आईटीआई (ITI ka Full Form in Hindi) किसी प्राइवेट कॉलेज से कर रहे है तो लगभग 25 से 30 हजार रुपए का खर्चा आ सकता है, बाकी अलग अलग प्राइवेट कॉलेज की फीस अलग अलग होती है|

आईटीआई कोर्सेस में कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

आईटीआई के द्वारा संचालित सभी कोर्स बेहतरीन है, बाकी आप के लिए कौन सा कोर्स बेहतर है यह आपसे बेहतर कोई नहीं जानता है| इसीलिए आपको वो कोर्स करना चाहिए जिसमे आपकी रूचि हो| आमतौर पर Electrician, Fitter, Carpenter, Foundry Man, Book Binder और सिविल इत्यादि को सबसे बेहतर माना जाता हैं|

आईटीआई में लड़कियो के लिए कौन से कोर्स है?

आईटीआई में लड़कियो के लिए भी काफी सारे कोर्स उपलब्ध है, जिनमे से Fashion Designing, Health Care, Skin Care, Computer इत्यादि कोर्स उपलब्ध है|

आईटीआई करने के बाद नौकरी कहाँ और कैसे पा सकते है?

आईटीआई करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट नौकरी कर सकते है| आईटीआई (ITI Full Form in Hindi) वालो के लिए सरकारी नौकरी भी काफी ज्यादा है और प्राइवेट नौकरी पाने के लिए आप ऑनलाइन जॉब पोर्टल जैसे Naukri.com, shine.com इत्यादि साइट उपलब्ध है जहाँ पर आप अपनी कोर्स के हिसाब से नौकरी सर्च कर सकते है|

ITI ka Full Form in Hindi batao

निष्कर्ष – हम आशा करते है की आपको हमारा लेख ITI ka Full Form in Hindi | आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है? | ITI Full Form in Hindi पसंद आया होगा,लेकिन किसी कारणवश अगर आपको जानकारी पसंद नहीं आई है तो आप गूगल या बिंग पर ITI ka Full Form in Hindi | आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है? | ITI Full Form in Hindi लिखकर सर्च कर सकते है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!