peshab me jalan ki homopethic dawa : पेशाब में जलन की समस्या किसी भी महिला या पुरुष को करना पड़ सकता है, पेशाब में जलन होना आम बात है लेकिन अगर जलन काफी समय से है तो आपको इलाज की जरुरत है| अगर आप पेशाब में जलन की समस्या से पीड़ित है तो आप अपनी इस परेशानी का इलाज होम्योपैथिक दवा से भी कर सकते है| पेशाब में जलन की समस्या पुरुषो के मुकाबले महिलाओ में ज्यादा देखने को मिलती है, कई बार पेशाब में जलन शरीर के अंदर संक्रमण के बढ़ जाने की वजह से भी हो आती है| पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा का सेवन करने से आप अपनी इस परेशानी से आसानी से छुटकारा प्राप्त कर सकते है| पेशाब में जलन होने पर डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही होम्योपैथिक दवा का सेवन करें, कई बार कुछ लोग अपनी मर्जी से किसी भी दवा का सेवन कर लेते है, जिसकी वजह से बीमारी कम होने की बजाय बड़ जाती है| इसीलिए अगर आप अपनी बिमारी से जल्दी लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उचित मात्रा में दवा लेना जरुरी है|
- और पढ़ें – यूरिक एसिड की होम्योपैथिक दवा
- और पढ़ें – पेशाब में जलन के घरेलू उपाय
- और पढ़ें – यूरिक एसिड को जड़ से खत्म करने का उपाय
Table of Contents
पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा, peshab me jalan ki homopethic dawa, homeopathic medicine For Burning Urination in Hindi
चलिए अब हम आपको पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा के बारे में बता रहे है, लेकिन हमारे डरा बताई जा रही दवा का सेवन बिना किसी होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह के नहीं लेनी चाहिए
1 – पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा है केंथारिस वेसिकाटोरिया – peshab me jalan ki homopethic dawa
पेशाब में जलन की समस्या को दूर करने के लिए आप होम्योपैथिक इलाज का सहारा भी ले सकते है| होम्योपैथिक दवा का सेवन करने से जल्द ही पेशाब में जालान की समस्या समाप्त हो जाती है| पेशाब में जलन लगातार रहने से कई बार इंसान स्वभाव से चिडचिडा भी हो सकता है, अगर किसी भी इंसान में लक्षण जैसे पेशाब करते समय पेशाब खुल कर आने की बजाय बूंद बूंद आ रहा हो, पेशाब करते समय बहुत ज्यादा जलन हो रही हो, बार बार पेशाब करने का मन कर रहा हो लेकिन जब पेशाब करने जाओ तो पेशाब ना आए, पेशाब करते समय पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द होता है, कई बार पेशाब में खून भी आ जाता है, पेशाब करते समय दर्द या जलन इतनी ज्यादा होती है की इंसान चीखने लगता है इत्यादि में आप इस होम्योपैथिक दवा का उपयोग कर सकते है| उचित खुराक और सेवन का सही तरीका जानने के लिए किसी होम्योपैथिक चिकित्सक से परामर्श लें, बिना चिकित्सक के परामर्श के दवा का सेवन ना करें|
2 – पेशाब में दर्द और जलन की होम्योपैथिक दवा है नक्स वोमिका : | peshab me jalan ki homopethic dawa
इस होम्योपैथिक दवा का उपयोग पेशाब में जलन की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है, पेशाब में जलन और दर्द की समस्या को दूर करने के लिए यह दवा भी काफी लाभकारी साबित होती है| अगर आपको कब्ज , गैस एवं एसिडिटी की समस्या होने के साथ साथ पेशाब में जलन या दर्द की समस्या है तो नक्स वोमिका दवा फायदेमंद होती है| अगर मरीज के गुर्दे में पथरी की समस्या हो या पेशाब करते समय पेट के निचले हिस्से में बहुत तेज दर्द की परेशानी हो रही हो, बार बार पेशाब करने की इच्छा हो रही हो लेकिन पेशाब करने जाने पर पेशाब नहीं आता है, थोड़ी थोड़ी मात्रा में पेशाब बार बार आना, पेशाब में खून आना, पेशाब खुल कर नहीं आ रहा है इत्यादि लक्षण दिखाई देने पर आप इस दवा का सेवन कर सकते है| लेकिन कभी भी बिना होम्योपैथिक डॉक्टर से परार्मश लिए बिना किसी भी दवा का सेवन ना करें|
3 – पेशाब में जलन की सबसे अच्छी होम्योपैथिक दवा है बेलाडोना (Belladonna homeopathic medicine For Burning Urination in Hindi )
अगर मरीज के अंदर लक्षण जैसे मरीज को पेशाब करते समय ही मूत्रनली में जलन महसूस हो रही हो, पेशाब करते समय जलन की समस्या हो, पेशाब करने से पहले और बाद में जलन महसूस होना, पेशाब करने बार बार जाना पड़ रहा है लेकिन पेशाब सही या पूरा नहीं हो पा रहा है, पेशाब के साथ खून आना इत्यादि लक्षण दिखाई देने पर बेलाडोना दवा का सेवन किया जा सकता है| बेलाडोना 30 शक्ति को दिन में तीन बार सेवन करने से बहुत जल्द आपको पेशाब में जलन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है| जल्दी और पूर्ण लाभ लेने के लिए होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही दवा का सेवन करें|
4 – पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा का नाम है एपिस मेललिफिका (Apis Mellifica peshab me jalan ki homopethic dawa )
पेशाब में जलन की समस्या को दूर करने के लिए होम्योपैथिक दवा मेललिफिका भी काफी लाभकारी साबित हो सकती है| अगर पीड़ित को पेशाब करने से पहले या बाद में जलन होती है और पेशाब करते समय बहुत तेज जलन होती है, पेशाब करते समय मूत्रनली में बहुत ज्यादा जलन महसूस होना, बार पेशाब आने की शिकायत होना, पेशाब एकदम से तेजी से लगना और एक मिनट भी रोक पाना मुश्किल होता है इत्यादि लक्षण दिखाई देने पर होम्योपैथिक दवा मेललिफिका फायदेमंद होती है| पेशाब में जलन से पीड़ित इंसान को एपिस मेललिफिका को 3 बार लेने से जल्द ही लाभ मिलता है| मेललिफिका दवा का सेवन होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श लेने से बाद ही करें, अपनी मर्जी से दवाई का सेवन बिलकुल भी ना करें|
हम आशा करते है की आपको हमारे लेख पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा (peshab me jalan ki homopethic dawa) में दी गई जानकारी पसंद आई होगी| लेकिन एक बात का हमेशा ख्याल रखें की कभी अपनी मर्जी से किसी भी दवाई का सेवन ना करें क्योंकि हर इंसान के शरीर के हिसाब से दवाई की खुराक निश्चित होती है, इसीलिए हमेशा डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही दवा का सेवन करने से पूर्ण और जल्दी लाभ मिलता है| अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कम लग रही है तो आप गूगल या बिंग पर पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा (peshab me jalan ki homopethic dawa) लिखकर सर्च करके और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है|