Sat. Sep 30th, 2023
पेशाब में जलन के घरेलू उपाय

पेशाब में जलन के घरेलू उपाय (peshaab me jalan ke gharelu upay) : आज के समय में पेशाब में जलन की समस्या का सामना अधिकतर इंसान कर रहे है, आमतौर पर पेशाब में जलन और दर्द की समस्या पुरुषो के मुकाबले महिलाओ में ज्यादा देखने को मिलती है| पेशाब में जलन और दर्द की परेशानी (dysuria meaning in hindi) होने के प्रमुख कारण मूत्र मार्ग में संक्रमण, किडनी में स्‍टोन और डीहाइड्रेशन इत्यादि होते है|

पेशाब में जलन और दर्द होने पर अधिकतर इंसान एलौपेथिक दवाई का सेवन करके अपनी परेशानी से छुटकारा पा लेते है लेकिन यह स्थाई समाधान नहीं होता है और कुछ दिनों बाद आपको फिर से यह परेशानी हो सकती है| लेकिन कया आप जानते है की पेशाब में जलन का उपचार (peshaab me jalan ke gharelu upay) आप घरेलू नुस्खों से भी आसानी से कर सकते है| पेशाब में जलन के घरेलू उपाय (burning urine home remedy) जानने से पहले आपको पेशाब में जलन होने के कारणो को भी जानना बेहद जरुरी है

Table of Contents

पेशाब में जलन और दर्द क्यों होता है ? (What is Burning Urination in Hindi)

पेशाब में जलन और दर्द होने के कई सारे कारण हो सकते है, कई बार इंसान को पेशाब आने पर किसी कारणवश वो पेशाब करने नहीं जा पाता है, अधिक देर तक पेशाब रोकने से भी पेशाब करने पर जलन और दर्द की परेशानी हो जाती है| कई बार यूरिन इन्फेक्शन की वजह से भी पेशाब में जलन और दर्द की शिकायत हो सकती है, हालाँकि पेशाब में जलन और दर्द की समस्या कोई गंभीर परेशानी नहीं है लेकिन अगर यह परेशानी लगातार बनी रहती है तो इसकी वजह से कई तरह की अन्य बीमारियों होने की संभावना बड़ जाती है|

पेशाब में जलन होने के कारण – (What are The Causes of Burning Urination in Hindi)

पेशाब में जलन का घरेलू उपाय अपनाने से पहले आपको इस परेशानी के होने कारणों के बारे में जानकारी होनी चाहिए, चलिए अब हम आपको पेशाब में जलन होने के कारणों के बारे में बताते है –

  • अगर आपके शरीर में गर्मी या शरीर का तापमान ज्यादा हो रहा हो।
  • शरीर में पानी की कमी होने पर भी पेशाब में जलन और दर्द की परेशानी हो सकती है।
  • यूरिनरी ट्रैक में इंफेक्शन होने की वजह से भी जलन हो सकती है|
  • ऐसे इंसान जो जंकफ़ूड या फ़ास्ट फ़ूड का अधिक सेवन करते है, उनमे यह परेशानी होने की ज्यादा संभावना होती है|
  • लिवर में समस्या होने की वजह से भी पेशाब में जलन की परेशानी हो सकती है।
  • गर्भावस्था के समय पेशाब में जलन और दर्द की शिकायत हो सकती है|
  • किसी भी इंसान के पथरी या किडनी स्टोन की परेशानी है तो पथरी की वजह से इन्फेक्शन और पेशाब में जलन (peshaab me jalan ke gharelu upay) की परेशानी हो सकती है|

पेशाब में जलन के लक्षण – The Symptoms of Burning Urination in Hindi)

अगर आपके पेशाब में जलन की परेशानी हो रही है और आपको पेशाब में जलन के लक्षणों के बारे में जानकारी नहीं है तो परेशान ना हो| अगर आपको या आपके बच्चे में पेशाब के जलन के लक्षण दिखाई दें तो कभी भी लापरवाही ना करें तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें| चलिए अब हम आपको पेशाब में जलन के लक्षणों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते है –

  • अगर आपके पेट में दर्द की परेशानी हो रही है तो यह पेशाब में जलन और दर्द का एक लक्षण है|
  • बुखार होना भी पेशाब में जलन का एक लक्षण होता है|
  • बिना किसी कारणवश अचनाक से अगर आपको बहुत ज्यादा ठंड लगने लगे।
  • पेशाब में जलन और दर्द का एक लक्षण दस्त होना भी है।
  • पीठ में दर्द की परेशानी हो रही हो या जांध के अंदुरुनी हिस्से में दर्द की परेशानी होने पर भी पेशाब में जलन और दर्द (peshaab me jalan ke gharelu upay) की परेशानी हो सकती है|

पेशाब में जलन के घरेलू उपाय

पेशाब में जलन का तुरंत इलाज

कई बार पेशाब में जलन बहुत ज्यादा होती है, ऐसे में इंसान बहुत ज्यादा विचलित हो जाता है तो इंसान फटाफट एलोपैथिक दवाई का सेवन करके अपनी इस परेशानी से छुटकारा पा लेता है लेकिन अगर आप चाहे तो कुछ घरेलू उपाय अपनाकर भी आप बहुत जल्दी पेशाब में जलन से छुटकारा पा सकते है, चलिए जानते है पेशाब में जलन का तुरंत इलाज के घरेलू उपाय

यूरिन में जलन का तुरंत इलाज करने में सहायक है इलायची

लगभग सभी घरो में इलाइची का इस्तेमाल होता है, कुछ लोग इलायची को माउथ प्रेशनर के रूप में इस्तेमाल करते है लेकिन कई आप जानते है की इलाइची पेशाब में जलन का घरेलू उपाय भी है|इलायची में मौजूद मूत्रवर्धक गुण पेशाब में होने वाली जलन को कम करने में सहायक होते है, पेशाब में जलन होने पर आप एक या दो इलाइची को अच्छी तरह से चबा कर खा लें फिर उसके ऊपर सादा पानी पी लें या दूध में इलायची डालकर पीने से भी आपको बहुत जल्द लाभ मिलता है|

बाथरूम में जलन की दवा है नारियल पानी

नारियाल पानी हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होता है, नारियल के पानी में मौजूद गुण और पोषक तत्व शरीर में पानी की कमी से भी पेशाब का रंग पीला और उसमें जलन होने लगती है, इसलिए पेशाब में जलन का तुरंत इलाज करने में सहायक होते है| नारियल पानी का सेवन करने से डिहाइड्रेशन तथा पेशाब में जलन (dysuria meaning in hindi) की परेशानी बहुत जल्द ठीक हो जाती है|

पेशाब में जलन का तुरंत इलाज करें अनार के जूस से

यह तो हम सभी जानते है की अनार का जूस हमारे शरीर खून की कमी को दूर करने का रामबाण उपाय है, लेकिन कया आप जानते है की अनार का जूस यूरिन या पेशाब में जलन को दूर करने की रामबाण दवा भी है| नियमित रूप से दिन में दो बार अनार का जूस पीने से पेशाब की जलन (dysuria meaning in hindi) बहुत जल्द दूर होती है।

पेशाब में जलन का तुरंत इलाज करता है नींबू

पेशाब करते समय होने वाली जलन और दर्द इत्यादि परेशानी को समाप्त करने में निम्बू भी काफी कारगर सिद्ध होता है| नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड और प्रभावी एंटीबैक्टीरियल और एंटीवाइरल गुण पेशाब में जलन को कम करने में सहायक होते है, पेशाब में जलन से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले एक गिलास गुनगुने पानी में एक नींबू को का रस और एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिला कर पी लें, सुबह खाली पेट इस उपाय को करने से आपको पेशाब में जलन (dysuria in hindi) की समस्या से जल्द आराम मिलता है|

पेशाब में जलन के घरेलू उपाय, यूरिन में जलन के घरेलू उपाय

पेशाब करते वक्त जलन होने पर कई बार इंसान बहुत ज्यादा बेचैन हो जाता है क्योंकि कई बार जलन काफी ज्यादा होती है, चलिए अब हम आपको पेशाब में जलन के घरेलू उपाय के बारे में बताते है –

पेशाब में जलन को दूर करने का घरेलू उपाय है अदरक

अदरक में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवाइरल गुण पेशाब में जलन की समस्या को कम करने में मददगार होते है, पेशाब में जलन को दूर करने के लिए थोड़ा सा अदरक का टुकड़ा लेकर उसे महीन पीस कर पेस्ट बना लें, फिर इस पेस्ट में थोड़ा सा शहद मिला कर सेवन कर लें, दिन में एक या दो बार इस पेस्ट का सेवन करने से आपको बहुत जल्द पेशाब में जलन (dysuria in hindi) से मुक्ति मिल जाती है|

पेशाब में जलन का रामबाण इलाज है खीरा

खीरे को आप पेशाब में जलन का घरेलू उपाय या डायसुरिया की घरेलू दवा भी कह सकते है,खीरे में 90% से ज्यादा पानी होने की वजह से यह शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है और शरीर से हानिकारक विषाक्त पदार्थ को भी निकलने में मददगार होता है| एक कप खीरे के जूस में थोड़ा सा शहद और थोड़ा सा नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिलाकर पी लें, इस नुस्खे को दिन में दो से तीन बार करने से आपको पेशाब में जलन (dysuria meaning in hindi) से काफी जल्द राहत मिलेगी|

पेशाब में जलन को दूर करने की घरेलू दवा है धनियाँ

धनिए के बीज को डायसुरिया का इलाज और पेशाब में जलन का घरेलू उपाय भी कह सकते है, धनिए के बीज में मौजूद एंटीबैक्टेरियल गुण यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन को कम करने में मददगार होते है| धनिए के बीज की तासीर ठंडी होती है इसीलिए धनिए के बीज शरीर का तापमान सामान्य रखने में सहायक होते है| पेशाब में जलन का रामबाण इलाज करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच धनिए के बीजो का पॉउडर लेकर एक गिलास पानी में डालकर रात भर के लिए भिगो कर रख दें, सुबह उठकर इस पानी में थोड़ा सा गुड़ डालकर अच्छी तरह से मिलाकर इस मिश्रण को दिन में तीन हिस्सों में कर लें, बस अब सुबह दोपहर और शाम को सेवन कर लें| नियमित रूप से इस उपाय को करने से पेशाब में जलन (dysuria in hindi) की समस्या बहुत जल्द दूर हो जाती है|

पेशाब में जलन की घरेलू दवा है बेकिंग सोडा – bathroom me jalan ki dawa

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल लगभग सभी घरो में होता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते है की बेकिंग सोडा पेशाब में जलन का घरेलू उपाय भी है| सुबह उठकर खाली पेट एक गिलास में पानी लेकर उसमे लगभग एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिला कर सेवन कर लें, इससे आपके शरीर का ph स्तर भी संतुलित रहता है, नियमित रूप से इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में पेशाब में जलन (dysuria in hindi) की समस्या से मुक्ति मिल जाती है|

पेशाब में जलन का घरेलू इलाज है सेब का सिरका

सेब के सिरके में मौजूद एंटीबैक्टेरियल और एंटीफंगल गुण के साथ साथ कई ऐसे पोषक तत्व भी मौजूद होते है जो यूरिन इन्फेक्शन और पेशाब में जलन की समस्या को दूर करने में सहायक होते है| पेशाब में जलन और दर्द का घरेलू उपाय अपनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास हल्का गर्म पानी लेकर उसमे एक चम्मच्च सेब का सिरका और एक चम्मच्च शहद डालकर अच्छी तरह से मिलकर पी लें, नियमित रूप से सेब के सिरके का उपयोग करने से बहुत जल्द पेशाब में जलन (dysuria in hindi) की समस्या समाप्त हो जाती है|

पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा

पेशाब में जलन होने पर आप होम्योपैथिक दवा का सेवन भी कर सकते है, होम्योपैथिक दवाई का सेवन करने से आपको आराम भले ही थोड़ी देर से मिलता है,लेकिन इसका असर स्थाई होता है| यही कारण है की आज काफी ज्यादा लोग होम्योपैथिक इलाज करना पसंद करते है,लेकिन हम आपको सलाह देंगे की किसी भी होम्योपैथिक दवा का सेवन करने से पहली डॉक्टर से परामर्श जरूर लें,कभी भी अपनी मर्जी से किसी भी दवाई का सेवन ना करें| अगर आप पेशाब में जलन (dysuria in hindi) की होम्योपैथिक दवा सर्च कर रहे है तो अपने इस लेख में हम आपको पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है –

  1.  पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा का नाम है बोरेक्स (Borax) 30 – पेशाब की जलन की समस्या को दूर करने के लिए होम्योपैथिक की दवा बोरेक्स 30 काफी लाभकारी साबित होती है| अगर आपके बच्चे के पेशाब में जलन हो रही हो या बच्चा बार बार पेशाब कर रहा हो और आप बच्चे के पेशाब में जलन और बच्चे के बारे बार पेशाब करने समस्या को दूर करने के लिए यह दवा काफी उपयोगी मानी जाती है। बोरेक्स 30 दवा को दिन में तीन बार लेने से कुछ ही दिनों में आपको पेशाब की जलन (dysuria in hindi) से मुक्ति मिल जाती है,बोरेक्स 30 का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें|
  2. बेलाडोना 30 – पेशाब में जलन की समस्या को दूर करने के लिए आप बेलाडोना दवा का सेवन लाभकारी होता है,अगर आपको पेशाब में जलन, बार-बार पेशाब आने की समस्या या पेशाब बूंद-बूंद करके आ रहा इत्यादि परेशानियो को दूर करने में सहायक होती है| पेशाब में जलन की समस्या को दूर करने के लिए बेलाडोना 30 को सुबह दोपहर और शाम को लें,बेलाडोना दवाई का सेवन करने से पहले चिकित्सक से परामर्श जरूर लेंl
  3. तेरेबिनथिना ओलेयम 6 – अगर आपके पेशाब में जलन (dysuria in hindi) की समस्या हो रही है तो तेरेबिनथिना ओलेयम 6 दवाई आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है| इस दवाई का सेवन दिन में तीन बार करने से जल्द आपकी परेशानी समाप्त हो जाती है|

पेशाब में जलन की एलोपैथिक दवा

पेशाब में जलन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप एलोपेथिक दवाई का सेवन भी कर सकते है, लेकिन एक बात का हमेशा ख्याल रखे की कभी अपनी मर्जी से एलोपैथिक दवा का सेवन नहीं करना चाहिए| कई बार इंसान एलोपेथिक दवाई का सेवन अपनी मर्जी से क्र लेता है जिसकी वजह से परेशानी कम होने की बजाय बड़ जाती है, इसलिए हम आपको सलाह देंगे की पेशाब में जलन (dysuria in hindi) होने पर किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही किसी दवाई का सेवन करें|

पेशाब में जलन होने पर क्या खाना चाहिए? – Foods to Eat for Urinary Burning in Hindi

पेशाब में जलन होने पर इंसान को दवाई के साथ साथ अपने खाने पीने का भी ख्याल रखना जरुरी होता है,अगर आप अपने खाने पीने का ख्याल नहीं रखते है तो आपकी परेशानी कम होने की बजाय बड़ भी सकती है| अगर आपको यह नहीं पता है की पेशाब में जलन (dysuria in hindi) होने पर कया खाना चाहिए तो हम आपको इसकी जानकारी भी उपलब्ध करा रहे है –

  •  अगर आप पेशाब में जलन की समस्या का सामना कर रहे है तो आपको ब्लूबेरी, रास्पबेरी, जामुन इत्यादि चीजों का सेवन करना चाहिए क्योंकि इन सभी में मौजूद गुण पेशाब में जलन (peshab mein jalan ke gharelu upay) और दर्द से छुटकारा दिलाने में सहायक होते है|
  •  पेशाब में जलन की समस्या होने पर दही, अचार, छाछ का सेवन लाभकारी होता है।
  •  हमेशा ताजी सब्जियाँ और फलो का सेवन करना चाहिए|
  •  पानी अधिक मात्रा में पीने की कोशिश करें, पानी ज्यादा पीने से भी आपको पेशाब में जलन (peshab mein jalan ke gharelu upay) की परेशानी में राहत मिलती है|

पेशाब में जलन में क्या नहीं खाना चाहिए?

पेशाब में जलन होने की समस्या होने पर आपको कुछ चीजों का परहेज करना बहुत जरुरी होता है, अगर आप चीजों का परहेज नहीं करेंगे तो आपकी समस्या बड़ सकती है| चलिए अब हम आपको बताते है की पेशाब में जलन (peshab mein jalan ke gharelu upay) होने पर आपको किन चीजों का परहेज करना चाहिए –

  1.  अगर आपको पेशाब में जलन (dysuria meaning in hindi) की समस्या हो रही है तो आपको चाय, कफ और कैफीन युक्त पेय पदार्थो का सेवन करने से बचना चाहिए|
  2.  शराब और मादक पदार्थो से परहेज करना चाहिए|
  3.  अगर आप पेशाब में जलन की परेशानी हो रही है तो आपको चीनी या चीनी से बने पदार्थो का सेवन काम करना चाहिए|
  4.  मांसाहारी खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज करना चाहिए|

हम आशा करते है की आपको हमारा लेख पेशाब में जलन के घरेलू उपाय (dysuria meaning in hindi) में दी गई जानकारी पसंद आई होगी, हमारे द्वारा बताए गए पेशाब में जलन के घरेलू उपाय को पूर्ण लाभ लेने के लिए किसी वैध या चिकित्सक से परामर्श जरूर लें| अगर किसी कारणवश आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद नहीं आई है या आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो आप गूगल या बिंग पर पेशाब में जलन के घरेलू उपाय या dysuria meaning in hindi लिखकर सर्च कर सकते है|

पेशाब में जलन के घरेलू उपाय 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!