pet ki charbi kam karne ki homeopathic dawa : आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अधिकतर लोग मोटापे या पेट की चर्बी से परेशान है, पेट की चर्बी बढ़ने के बहुत सारे कारण होते है जैसे असंतुलित और असमय भोजन, शारीरिक रूप से कम मेहनत और एक ही जगह पर घंटो बैठे रहना इत्यादि| पेट की चर्बी कम करने के लिए परेशान है तो होम्योपैथिक दवा का सेवन करने से कुछ ही दिनों में आप अपनी इस परेशानी से छुटकारा पा सकते है| चलिए आज हम आपको अपने इस लेख में पेट की चर्बी कम करने की होम्योपैथिक दवा के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिनके नियमित रूप से सेवन करने से कुछ ही दिनों में आप अपने बड़े हुए वजन या पेट की चर्बी से छुटकारा प्राप्त कर सकते है|
Table of Contents
पेट की चर्बी कम करने की होम्योपैथिक दवा, pet ki charbi kam karne ki homeopathic dawa
चलिए अब हम आपको पेट की चर्बी कम करने की होम्योपैथिक दवा के बारे में बता रहे है, लेकिन हम आपको सलाह देंगे की हमारे द्वारा बताई जा रही दवा का सेवन करने से पहले होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श जरूर लें, कभी भी अपनी मर्जी से किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए वरना कई बार आपको लाभ होने की बजाय नुक्सान उठाना पड़ सकता है|
फाइटोलैक्का बेरी मदर टिंचर – pet ki charbi kam karne ki homeopathic dawa
अगर आपका वजन बहुत ज्यादा बड़ा हुआ है या शरीर में चर्बी की मात्रा बहुत ज्यादा हो रही है और आप उस चर्बी को कम करने के लिए परेशान है तो आप पेट की चर्बी को घटाने के लिए होम्योपैथिक दवा का सहारा भी ले सकते है| पेट की चर्बी कम करने के लिए होम्योपैथिक दवा फाइटोलैक्का बेरी मदर टिंचर काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होती है| ऐसी महिला जिनका वजन प्रसव के बाद बड़ा है उनके लिए भी यह होम्योपैथिक दवा काफी प्रभावशाली होती है, नियमित रूप से इस होम्योपैथिक दवा का सेवन करने से बहुत जल्द आपके शरीर से चर्बी कम होने लगती है| अपने शरीर के हिसाब से दवा की उचित खुराक की जानकारी के लिए किसी भी होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही इस दवा का सेवन करें|
फ्यूकस वेसिकुलोसिस – vajan kam karne ki homeopathic dawa
ऐसे बहुत सारे इंसान होते है जिनका वजन बड़ा हुआ होता है और वो अपने वजन को कम करने के लिए गूगल पर लिखते है की वजन कम करने वाली होम्योपैथिक दवा का नाम कया है ?, तेजी से वजन कम करने वाली होम्योपैथिक दवा कौन सी है इत्यादि| अगर आपका वजन थायराइड की परेशानी की वजह से बड़ रहा है तो वजन कम करने की होम्योपैथिक दवा फ्यूकस वेसिकुलोसिस आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है| वजन कम करने की यह होम्योपैथिक दवा आपके शरीर में मौजूद असंतुलित हार्मोन्स को संतुलित करने और शरीर में जमे हुए विषाक्त पदार्थों को कम करने में मददगार होती है| नियमित रूप से इस दवा का सेवन करने से जल्द ही आपका वजन कम होने लगता है| इस होम्योपैथिक दवा का सेवन करने से पहले होम्योपैथिक चिकित्सक से परामर्श जरूर लें, कभी भी अपनी मर्जी से इस होम्योपैथिक दवा या किसी भी दवा का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए|
कैलोट्रोपिस गिगेंटिया मदर टिंचर – motape ko kam karne ki homeopathic dawa
मोटापे से परेशान है और मोटापे को कम करने के लिए होम्योपैथिक दवा सर्च कर रहे है तो आपके लिए होम्योपैथिक दवा कैलोट्रोपिस गिगेंटिया मदर टिंचर एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है| इस दवा को मोटापा कम करने की होम्योपैथिक दवा के नाम से भी जाना जाता है,होम्योपैथिक दवा कैलोट्रोपिस गिगेंटिया मदर टिंचर का सेवन अपनी मर्जी से नहीं करना चाहिए| होम्योपैथिक डॉक्टर आपके शरीर में जमा चर्बी की जांच करने के बाद आपके लिए उचित खुराक बताते है, होम्योपैथिक डॉक्टर के द्वारा बताई गई उचित खुराक लेने से बहुत जल्द आपका मोटापा कम होने लगता है| यह होम्योपैथिक दवा आपके शरीर की मांसपेशियों को मजबूत बनाने में भी मददगार होती है|
Fucus Ves Q – pet ki charbi kam karne ki homeopathic dawa
पेट की चर्बी बहुत ज्यादा बढ़ने की वजह से परेशान है तो आपके लिए पेट की चर्बी कम करने की होम्योपैथिक दवा Fucus Ves Q लाभदायक साबित हो सकती है| इस दवा का सेवन नियमित रूप से सुबह सुबह खाली पेट करने से बहुत जल्द आपके पेट की चर्बी कम होने लगती है| इस होम्योपैथिक दवा को फैट कटर होम्योपैथिक दवा भी कहा जाता है, अपने शरीर के हिसाब से उचित खुराक की जानकारी होम्योपैथिक चिकित्सक से लेने के बाद ही दवा का सेवन करें, अपनी मर्जी से इस दवा का सेवन ना करें|
- और अधिक पढ़ें – पाइल्स या बवासीर की होम्योपैथिक दवा
- और अधिक पढ़ें – पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा
- और अधिक पढ़ें – यूरिक एसिड की होम्योपैथिक दवा
Calcarea Carb 200 – pet ki charbi kam karne ki homeopathic dawa
ऐसे इंसान जिनके पेट पर चर्बी ज्यादा होती है, हाथ पैर पतले होते है, थोड़ी सी मेहनत करने पर थक जाते है या माथे पर पसीना बहुत ज्यादा आता है इत्यादि लक्षण दिखाई देते है| उनके पेट की चर्बी को कम करने के लिए होम्योपैथिक दवा Calcarea Carb 200 बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है| अगर आपके शरीर में अचानक से या बहुत कम समय में बहुत ज्यादा मोटापा आ गया है तो भी यह होम्योपैथिक दवा आपके लिए फायदेमंद होती है| पेट की चर्बी कम करने के लिए इस होम्योपैथिक दवा का सेवन करने से कुछ ही दिनों में आपके पेट की चर्बी कम होने लगती है और आप शारीरिक रूप से भी मजबूत होने लगते है| पेट की चर्बी काम करने की होम्योपैथिक दवा का सेवन अपनी मर्जी से नहीं करना चाहिए, होम्योपैथिक डॉक्टर से अपने शरीर के हिसाब से उचित खुराक की जानकारी लेने के बाद ही दवा का सेवन करें ऐसा करने से आपको जल्द लाभ मिलता है और कोई भी दुष्परिणाम देखने को नहीं मिलता है|
हम आशा करते है की आपको हमारा लेख पेट की चर्बी कम करने की होम्योपैथिक दवा (pet ki charbi kam karne ki homeopathic dawa ) में दी गई जानकारी पसंद आई होगी, लेकिन अगर आप पेट की चर्बी कम करने की होम्योपैथिक दवा के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप गूगल या बिंग पर पेट की चर्बी कम करने की होम्योपैथिक दवा (pet ki charbi kam karne ki homeopathic dawa ) लिखकर सर्च कर सकते है|