PNB customer care number : भारत का दूसरा सबसे पुराना बैंक पंजाब नेशनल बैंक है| जिसकी स्थापना 19 मई 1894 में अनारकली बाज़ार लाहौर में हुई थी| पंजाब नेशनल बैंक की भारत में 764 से ज्यादा ब्रांच है और इसके 38 लाख से ज्यादा ग्राहक है| दुनिया के सबसे बड़े बैंको की लिस्ट में पंजाब नेशनल बैंक 247वे नंबर पर आता है| इतनी बड़ी संख्या में ग्राहक होने की वजह से बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए २४x7 कस्टमर केयर नंबर भी रखा है,जिसमे आप कभी भी फ़ोन करके अपनी परेशानी को बता सकते है और वो आपकी परेशानी को समझ कर उसका निवारण करते है| अगर कभी आपका एटीएम खो जाता है तो आप समझ नहीं पाते है की आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए,अगर आप कस्टमर केयर पर फ़ोन करना चाहते है तो आपको नंबर नहीं मिल पता है| चलिए आज हम आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के सभी राज्यों के कस्टमर केयर नंबर की लिस्ट लेकर आए है| जिन पर फ़ोन करके अपने एटीएम खोने की जानकारी दे सकते है,जिससे वो आपका एटीएम ब्लॉक कर देते है और आपको नया एटीएम भेजने की भी जानकारी दे देते है| कई बार कुछ ग्राहकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो जाती है,उनके खाते से पैसे निकाल लिए जाते है,ऐसी किसी भी परेशानी की शिकायत कस्टमर केयर पर कर सकते है| इसके अलावा अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करना चाहते है तो आपको उसका आईडी और पासवर्ड चाहिए जिसके लिए भी आपको कस्टमर केयर पर ही बात करनी होती है,इसके अलावा पर्सनल बैंकिंग, एग्रीकल्चरल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, इंटरनेशनल बैंकिंग, NRI बैंकिंग,ईंटरनेट बैंकिंग.जैसे बहुत सारी अन्य बैंकिंग सेवाओं के बारे में ग्राहकों को जानकारी देना भी उनका फर्ज है| ग्राहक चाहे तो बैंक को मेल भेज कर भी अपनी परेशानी बता सकते है,जिसका निवारण २४ घंटे से पहले हो जाता है |
Table of Contents
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर | PNB customer care number
डिटेल | पीएनबी कस्टमर केयर नंबर |
पीएनबी कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर | 1800-180-2222 |
पीएनबी टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर | 1800 103 2222 |
पीएनबी कस्टमर केयर एसएमएस नंबर | 18001802223 ,01202303090 |
पीएनबी कस्टमर केयर ईमेल | care@pnb.co.in |
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर बिहार/पटना (PNB customer care number bihar/patna ) – 06182242419
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर पश्चिम बंगाल/कोलकाता (PNB customer care number west bengal/kolkatta) – 03326543510
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर असम/दिसपुर (PNB customer care number assam/dispur) – 1800 103 2222
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर आंध्रप्रदेश/अमरावती,हैदराबाद – 08662562821
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर उड़ीसा/भुवनेश्वर – 1800 103 2222
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर उत्तर प्रदेश/लखनऊ – 01212671472
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर कर्नाटक/बंगलौर – 08025095076
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर केरल/तिरुवनन्तपुरम् (customer care number keral/thiruvananthapuram) – 04428112218
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर गुजरात/गांधीनगर (PNB customer care number gujrat/gandhinagar) – 02222833802
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर जम्मू-कश्मीर/श्रीनगर – 1800-180-2222
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर तमिलनाडु/चेन्नई – 04428120201
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर त्रिपुरा/अगरतल्ला – 1800-180-2222
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर नागालैंड/कोहिमा – 1800-180-2222
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर पंजाब/चंडीगढ़ – 01722709678
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर हरियाणा/चंडीगढ़ – 01722709678
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर मणिपुर/इम्फाल – 1800-180-2222
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर मध्यप्रदेश/भोपाल – 07552553213
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर महाराष्ट्र/मुंबई – 02222186829
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर मेघालय/शिलांग – 1800 180 2222
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर राजस्थान/जयपुर – 01442700858
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर हिमाचल प्रदेश/शिमला – 01772651733
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर सिक्किम/गंगटोक – 1800 180 2222
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर मिजोरम/आइजॉल – 1800 180 2222
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर अरुणाचल प्रदेश/ईटानगर – 1800 180 2222
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर गोवा/पणजी – 02222833802
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर उत्तराखंड/देहरादून – 01352710107
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर छत्तीसगढ़/रायपुर – 1800 180 2222
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर झारखंड/रांची – 06542231900
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर तेलंगाना/हैदराबाद (PNB customer care number telangana/hyderabad) – 04023235646
PNB Toll Free Number For NRI | एनआरआई के लिए पीएनबी कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर
पीएनबी भारत के अलावा विदेशो में भी स्थित है,जो भी कस्टमर विदेश में रहते है और उन्हें अपने विदेश के खाते की जानकारी प्राप्त करनी हो तो वो नीचे दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर फ़ोन करके अपनी परेशानी से निजात पा सकते है|
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर दुबई (PNB customer care number Dubai) – +971561944494 ,+971-4-3257727
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर होंग कोंग (PNB customer care number Hong Kong) – +85294410300 , +852 29704286 03326543510
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर सेंट्रल लंदन (PNB customer care number Central London) – 44 2077969600
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर साउथहाल (PNB customer care number Southhall ) – +44 800 849 9229
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर इलफोर्ड (PNB customer care number Ilford) – +44 800 849 9229
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर वेम्ब्ले (PNB customer care number Wembley) – +44 800 849 9229
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर बर्मिंघम (PNB customer care number Birmingham) – +44 800 849 9229
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर लैंकेस्टर (PNB customer care number Leicester) – +44 800 849 9229
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर वोल्वरहैम्पटन (PNB customer care number Wolverhampton) – +44 800 849 9229
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर भूटान (PNB customer care number Bhutan) – +975-2-324497
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर थिम्पू (PNB customer care number Thimpu) – +975-2-325936
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर फुएन्त्शोलिंग (PNB customer care number Phuentsholing) – +975-5-253660
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर वांगडुए (PNB customer care number Wangdue) – +975-2-481933
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर गेलेफू (PNB customer care number Gelephu) – +975-6-252246
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर पारो (PNB customer care number Paro) – +975-8271037
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर त्रोंग्सा (PNB customer care number Trongsa) – +975-3-528012
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर समत्से (PNB customer care number Samtse) – +975-5-365419/ 21
पीएनबी वेबसाइट – आप चाहे तो पीएनबी की ऑफिसियल वेबसाइट www.pnbindia.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है| एटीएम कार्ड खो जाने पर,कार्ड ब्लॉक करवाना हो या फिर आपको एटीएम नया बनवाना हो,ऑनलाइन धोखाधड़ी इत्यादि परेशानी के लिए साइट पर जाकर मेल कर सकते है| जैसे ही आप अपनी शिकायत दर्ज करते है,उसके बाद २४ घंटे के अंदर आपके पास फ़ोन और मेल पर आपकी परेशानी का जवाब मिल जाता है| ऑफिसियल वेबसाइट से आप अन्य भी कई काम जैसे पैसे भेजना,अपने खाते की जानकारी इत्यादि काम कर सकते है|
पीएनबी ऐप क्या है (what is PNB app ?) – पीएनबी ने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए अपनी ऐप भी बना रखी है। इस ऐप के जरिए आप अपने खाते की जानकारी,किसी को कही भी पैसे भेजने इत्यादि काम कही से भी और कभी भी कर सकते है।
RBI – अगर आपकी किसी भी परेशानी का निवारण बैंक और बैंक का कोई कर्मचारी नहीं करता है। कस्टमर केयर और बैंक वाले आपकी परेशानी का सही से जवाब नहीं दे रहे है या आपके साथ कोई गड़बड़ी हुई है तो आप उसकी शिकायत RBI से कर सकते है| RBI का फ़ोन नंबर और मेल आईडी नीचे दी जा रही है –
RBI Contact Number: +91-11-23711333
RBI Email Address: rdnewdelhi@rbi.org.in
आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर नंबर | ICICI bank Customer Care Number | 1800