Thu. Nov 30th, 2023
Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa

Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa : अगर आप सफेद बालों की समस्या से परेशान है तो आप अपनी इस परेशानी से निजात पाने के लिए होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल कर सकते है| होम्योपैथिक दवा का असर भले ही थोड़ी देर से मिलता है लेकिन होम्योपैथिक दवा का असर लम्बे समय तक रहता है,आज के समय में बहुत सारे लोगो का रुझान होम्योपैथिक दवा की तरफ काफी बड़ा है| आज के समय किसी भी परेशानी से पीड़ित इंसान अपनी बिमारी को दूर भगाने के लिए होम्योपैथिक दवाई का सहारा लेते है|

अगर आपके बाल समय सफेद हो गए है या किसी और रोग की वजह से आपके बाल सफेद हो रहे है तो आप इस परेशानी का इलाज होम्योपैथिक दवा से कर सकते है| चलिए आज हम आपको अपने इस लेख में सफेद बालो को काला करने की होम्योपैथिक दवा के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है, लेकिन बाल सफेद होने का इलाज करने के लिए सबसे पहले आपको उनके सफेद होने के पीछे के कारणों का भी पता होना चाहिए|

सफेद बालो का इलाज आप घरेलू उपाय अपनाकर भी कर सकते है, अगर आप होम्योपैथिक दवा से सफेद बालो को काला बनाने चाहते है तो हम आपको सलाह देंगे की कभी भी अपनी मर्जी से किसी भी प्रकार की दवा का सेवन नहीं करना चाहिए और ना ही अपनी मर्जी से बालो पर किसी भी प्रकार का केमिकल, शैम्पू इत्यादि चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए| हमेशा किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद ही किसी भी दवा का सेवन करें| चलिए जानते है बालो को काला करने की होम्योपैथिक दवा के बारे में –

Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa

सफेद बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा, Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa name

सफेद बाल करने के लिए अब हम आपको कुछ होम्योपैथिक दवा के नाम बता रहे है जिनके इस्तेमाल से आप अपने सफेद बालो की समस्या से छुटकारा पा सकते है, लेकिन निम्न होम्योपैथिक दवा का उपयोग होम्योपैथिक डॉक्टर के परामर्श के बाद ही इस्तेमाल करें

सफेद बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा है लाइकोपोडियम – Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa lycopodium :

सफेद बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा लाइकोपोडियम भी काफी ज्यादा प्रचलित मेडिसिन है,इस दवा के इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपको सफ़ेद बालो की परेशानी से मुक्ति मिल जाती है| कम उम्र में बाल सफ़ेद होना या उम्र से पहले बाल सफ़ेद होना जैसी समस्याओ को समाप्त करने में यह दवा काफी लाभकारी मानी जाती है| होम्योपैथिक की यह दवा का उपयोग निरन्तर करने से 2 से 3 महीने में काफी अच्छा असर देखने को मिल सकता है| हम आपको सलाह देंगे की लाइकोपोडियम दवाई का इस्तेमाल चिकित्सक की सलाह के बिना कभी नहीं करना चाहिए|

असमय सफेद बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा है नेट्रम म्योर – Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa

होम्योपैथिक दवा नेट्रम म्योर भी बालो को कला करने में लाभकारी होती है,अगर आपके बाल सफेद हो चुके है और उन्हें सफेद हुए काफी समय बीत चुका है तो ऐसी स्थिति में नेट्रम म्यूर होम्योपैथिक दवा दी जाती है| कई बार कुछ इंसानो के शरीर में नमक की मात्रा ज्यादा होने की वजह से शरीर में पोषण की कमी होने लगती है,जिसकी वजह से शरीर में कई प्रकार की कमी हो जाती है|

सफेद बालों को काला करने के लिए पाइलोकारपस – Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa

अगर आपके बाल सफेद है और आपको अभी तक किसी दवा से आराम नहीं मिला है तो 1 महीने में एक बार पाइलोकारपस 1M दवा का इस्तेमाल जरूर करें| इस दवा का उपयोग कुछ महीनो तक करने से आपको सफेद बाल बहुत जल्द काले होने लगते है,लेकिन हम आपको सलाह देंगे की पाइलोकारपस दवा का उपयोग बिना किसी चिकित्सक की सलाह के उपयोग ना करें| अपनी मर्जी से दवा का सेवन करने से कई बार इंसान को दवा के दुष्प्रभाव भी झेलने पड़ सकते है|

सफेद बालों को काला करने के लिए थाइरायडीन – Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa

अगर बढ़ती उम्र की वजह से आपके बाल सफेद हो रहे है तो तो आपके लिए होम्योपैथिक दवा थाइरायडीन 30 और थाइरायडीन 200 का उपयोग करने से आपको कुछ ही हफ्तों में सफेद बालो की परेशानी से राहत मिल सकती है| इस होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल हमेशा चिकित्सक के परामर्श के बाद ही करना चाहिए,प्रत्येक इंसान का शरीर अलग अलग होता है,आपके शरीर के लिए दवाई की कितनी मात्रा उचित होगी और दवा का सेवन किस प्रकार से करना चाहिए इसकी सटीक जानकारी आपको चिकित्सक से बेहतर कोई नहीं दे सकता है इसीलिए हमेशा चिकित्सक की सलाह से ही दवा का सेवन करें|

सफेद बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा है आर्सेनिक – Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa

होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक हमारे सिर के बालो के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है,अगर आपके बालो की जड़ कमजोर हो रही है, बाल झड रहे है, सिर में खुश्की हो रही है या बाल सफेद हो रहे है इत्यादि परेशानी का सामना कर रहे है तो ऐसे में आर्सेनिक होम्योपैथिक दवा काफी लाभकारी होती है| चिकित्सक की सलाह से आर्सेनिक दवा का इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपके सफेद बाल काले होने लगते है|

हम आशा करते है की आपको हमारे लेख सफेद बालो को काला करने की होम्योपैथिक दवा (Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa ) में दी गई जानकारी पसंद आई होगी| लेकिन हमारे इस पेज में बताई गई दवा का इस्तेमाल भी बिना किसी होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए|

बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा का नाम बताओ, बाल काले करने की होम्योपैथिक दवा का नाम बताओ

अगर आप अपनी मर्जी से किसी भी दवा का इस्तेमाल करते है तो आपको दवा के दुष्परिणाम भी झेलने पड़ सकते है,इसीलिए चिकित्सक के परामर्श से अपनी बिमारी और अपने शरीर के हिसाब से उचित मात्रा की जानकारी लेने के बाद ही होम्योपैथिक दवा का सेवन करें| अगर आपको हमारे इस लेख में दी गई जानकारी कम लग रही है तो आप गूगल या बिंग पर जाकर सफेद बालो को काला करने की होम्योपैथिक दवा या Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa लिखकर सर्च करके और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!